Advertisement
धनतेरस पर उज्ज्वला योजना से पांच हजार गरीबों को मिला गैस कनेक्शन
धनबाद : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत धनतेरस पर आज पांच हजार से अधिक लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया. एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा ने बताया कि सोमवार को पूरे जिले में पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे गये. लाभुकों को चूल्हा भी दिया गया. आज पांच […]
धनबाद : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत धनतेरस पर आज पांच हजार से अधिक लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया. एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा ने बताया कि सोमवार को पूरे जिले में पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे गये. लाभुकों को चूल्हा भी दिया गया. आज पांच हजार लाभुकों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था.
आज लक्ष्य से अधिक लोगों को कनेक्शन दिया गया. धनबाद में विधायक राज सिन्हा, निरसा में विधायक अरूप चटर्जी, बलियापुर में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, गोविंदपुर में एडीएम (आपूर्ति) के अलावा पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कनेक्शन बांटा. सबसे ज्यादा दो हजार कनेक्शन मे. मरीज इंडेन द्वारा दिया गया. इस एजेंसी द्वारा 19 पंचायतों में कैंप लगाया गया था. कतरास में भी गैस एजेंसी द्वारा पांच सौ कनेक्शन दिया गया. इसके अलावा 20 एजेंसी द्वारा भी दो से चार सौ तक कनेक्शन दिया गया. शाम तक लक्ष्य पूर्ण हो गया था.
सवा लाख लोगों को कनेक्शन : धनबाद जिला में उज्जवला योजना के तहत अब तक सवा लाख लोगों
को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. जबकि एक लाख 40 हजार लाभुकों का केवाइसी हो चुका है. बचे हुए लाभुकों को भी जल्द ही कनेक्शन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement