धनबाद : बरटांड़ में दुकानदार के घर से शनिवार की सुबह एक लाख पचास हजार रुपये से भरे बैग की चोरी कर ली गयी. दुकानदार सुधांशु साव ने धनबाद थाना में शिकायत की है. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है. नियोजनालय के समीप सुधांशु की सुहाग शृंगार नामक दुकान है. बैंक बंद होने के कारण पिछले चार दिनों की दुकान की बिक्री का एक लाख पचास हजार रुपये बैग में भर कर घर में रखा था.
सुधांशु प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े छह बजे मॉर्निंग वाक को निकल गये. पत्नी बाथरूम में थी. घर का दरवाजा सटाकर दुकानदार निकल गये. मॉर्निंग वाक से घर लौटे तो पता नहीं चला. दुकान जाने के लिए 10 बजे बैग खोजा तो चोरी का पता चला. बैग में दुकानदार का पैन कार्ड, आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड था. पड़ोसी ने दुकानदार को बताया कि मुहल्ले में एक लेडीज व दो बच्चे खड़े थे. आशंका है कि उन लोगों ने ही घर से पैसे चोरी कर लिये.