धनबाद: बिजली संकट रोज-रोज की बात है. इस संकट के हजार कारण डीवीसी और ऊर्जा विभाग बताते हैं. ताजा कारण डीवीसी का है. उसका कहना है कि रात को करीब डेढ़ बजे एक नेवला डीवीसी पुटकी के ऑयल सर्किट ब्रेकर (ओसीबी) में घुस गया. इससे शॉट सर्किट हो गया और शहर भर में ब्लैक आउट हो गया. सुबह साढ़े छह बजे बिजली लौटी.
रविवार को दिन भर बिजली आती-जाती रही. लेकिन आधी रात को गयी बिजली सुबह लौटी. सोमवार को नेवला प्रकरण सामने आया. सोमवार को भी भी सुबह से लोड शेडिंग की मार ङोलनी पड़ रही है. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण झरिया, धनबाद, मनईटांड़, गोविंदपुर, भूली के सभी सब स्टेशन के फीडर को तीन घंटे बिजली देने के बाद एक घंटे बिजली काटी जा रही है.
तीसरे दिन भी नहीं मिला शहर को पानी
सोमवार को भी जलापूर्ति सामान्य नहीं हुई. तीन दिनों से शहर में जलापूर्ति ठप है. हाहाकार मचा है लेकिन विभाग चैन की नींद सो रहा है. विभाग हर दिन दावा करता है कि अगले दिन जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. लेकिन विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है. विभाग का कहना है कि समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण जलमीनार में पानी चढ़ नहीं पा रहा है. सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली मिलने से जलापूर्ति करायी गयी. मनईटांड़ क्षेत्र में दिन में 11 :55 से 3:20 बजे तक बिजली नहीं रहने के कारण जलमीनार में पानी नहीं चढ़ पाया. जल मीनार में पानी चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. बिजली ठीक रही तो कल से सभी जलमीनार से जलापूर्ति होने लगेगी.