Advertisement
आवास योजना में फर्जीवाड़ा, पार्षद पति व निगम कर्मी ने लाभुक की ले ली राशि
धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है. लाभुक का न तो घर बना और न राशि मिली. पार्षद व निगम कर्मी की मिलीभगत से योजना का पैसा उठा लिया गया. मामला वर्ष 2017 का है. नगर निगम ने जब लाभुक के घर पर नोटिस चिपकाया और राशि लेकर घर […]
धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है. लाभुक का न तो घर बना और न राशि मिली. पार्षद व निगम कर्मी की मिलीभगत से योजना का पैसा उठा लिया गया. मामला वर्ष 2017 का है. नगर निगम ने जब लाभुक के घर पर नोटिस चिपकाया और राशि लेकर घर नहीं बनाने के मामले में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया तो लाभुक को होश आया. इसके बाद लाभुक ने पार्षद व निगम कर्मी के खिलाफ ऑन लाइन शिकायत की.
क्या है आरोप : ऑन लाइन शिकायत में लाभुक धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा है कि वार्ड नंबर 29 के पार्षद पति उपेंद्र चंद्रवंशी घर आये और मीठी-मीठी बातें कर लोन पास कराने व घर बनाकर देने का आश्वासन दिया. फरवरी 2017 को प्रथम किस्त की राशि आयी. पार्षद पति उपेंद्र चंद्रवंशी व निगम के कर्मचारी सिद्धार्थ ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम्हारे बैंक खाते में पहला किस्त हमलोग डलवा दिये हैं.
पैसा लाकर यहां जमा करो और हमलोग उस पैसे से सही ढंग से घर बनवा देंगे. मैंने अपने आवास का पैसा उपेंद्र चंद्रवंशी को दे दिया. घर बनवाने के लिए जब बोलते थे तो टाल-मटोल करता था. अब बुरे अंजाम भुगतने की धमकी देता है. यह कोई एक मामला नहीं है बल्कि इस तरह के कई और मामले हैं. इस संबंध में पार्षद के पति उपेंद्र चंद्रवंशी का कहना है कि आरोप निराधार है. विरोधी पार्टी की चाल है. धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता सबूत पेश करें अन्यथा मान हानि का केस करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement