28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा बाइ पास के लिए आंदोलन का एलान

धनबादः बरवाअड्डा से पानागढ़ तक प्रस्तावित सिक्स लेन के खिलाफ निरसा नागरिक समिति ने एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी है. संगठन ने एनएचएआइ प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला देश हित से जुड़ा है. रविवार को निरसा नागरिक समिति के सचिव सोनू प्रसाद साव और उपाध्यक्ष शंकर घोष […]

धनबादः बरवाअड्डा से पानागढ़ तक प्रस्तावित सिक्स लेन के खिलाफ निरसा नागरिक समिति ने एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी है. संगठन ने एनएचएआइ प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला देश हित से जुड़ा है.

रविवार को निरसा नागरिक समिति के सचिव सोनू प्रसाद साव और उपाध्यक्ष शंकर घोष ने कहा कि निरसा अंचल के गोपालपुर से ले कर मनमन कोलियरी तक वर्तमान एनएच टू भूमिगत आग की चपेट में है. क्षेत्र में चल रहे कोयले के अवैध उत्खनन के कारण एनएच के धंसने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में अगर यहां जबरन सिक्स लेन रोड बनाया गया तो और मुश्किल होगी.

यह रोड पूरी तरह असुरक्षित हो जायेगा. यह तथ्य इसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन भी मान रहा है. समिति के अनुसार कई बार एनएचएआइ अधिकारियों को पत्र भेजा गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिक्स लेन रोड बनने से सड़क के नीचे लगभग 48 सौ करोड़ रुपये मूल्य का कोयला दब जायेगा. यह एक व्यापक क्षति होगी. समिति का कहना है कि नन कोल बियरिंग इलाके से बाइ पास निर्माण होने से कोयला के अलावा 2400 घर-परिवार और दुकान को बचाया जा सकता है. जबकि प्रस्तावित बाइ पास से केवल दो घर ही प्रभावित होंगे.

सड़क पर उतरेंगे

समिति के सदस्यों ने कहा कि जब महुदा एवं तोपचांची में बाइपास का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है. तब निरसा में बाइपास क्यों नहीं बन सकता. अगर बाइपास नहीं बनाया जाता है तो निरसा के नागरिक इसका विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें