Advertisement
चार को ठप रहेगा कोयला का डिस्पैच : बीके राय
धनबाद : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य ब्रजेंद्र कुमार राय ने आज यहां कहा कि चार अक्तूबर को कोल इंडिया का कोयला का डिस्पैच ठप रहेगा. यह निर्णय किसी संगठन के विरोध में नहीं, बल्कि मजदूरों के हक के लिए है. राय रविवार को बीएमएस कार्यालय विश्वकर्मा भवन में पत्रकारों […]
धनबाद : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य ब्रजेंद्र कुमार राय ने आज यहां कहा कि चार अक्तूबर को कोल इंडिया का कोयला का डिस्पैच ठप रहेगा. यह निर्णय किसी संगठन के विरोध में नहीं, बल्कि मजदूरों के हक के लिए है. राय रविवार को बीएमएस कार्यालय विश्वकर्मा भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) के अध्यक्ष ओम सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्ञान राठौर, सीएमपीएफ कर्मचारी संघ के महामंत्री ललन मिश्रा और धकोकसं के प्रभारी पीएन दुबे उपस्थित थे.
बीएमएस को बदनाम करने की कोशिश : राय ने कहा कि दसवें वेतन समझौते के बाद एक मजदूर संगठन एवं प्रबंधन द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. संडे बंद कर दिया गया. मेडिकल अनफिट, आश्रित नियोजन को रोक रखा गया है. केंद्र सरकार ने फिक्स टर्म रोजगार का अध्यादेश जारी किया है. इससे स्थायी रोजगार समाप्त हो जाएगा.
कॉमर्शियल माइनिंग में मजदूरों को क्या सुविधा मिलेगी, इस पर सरकार चुप है. बीएमएस के इस आंदोलन को सभी यूनियनों एवं मजदूरों को समर्थन कर सफल करने में सहयोग देना चाहिए. इस आंदोलन से प्रबंधन की मनमानी पर अंकुश लगेगा. स्थानीय स्तर पर यूनियनों से बात चल रही है.
अंदर सहमत बाहर विरोध : उन्होंने कहा कि मेडिकार स्कीम पर चारों यूनियन सहमत थे. समझौते के बाद एक यूनियन विरोध करने लगी. उन्हें विरोध छोड़ कर स्कीम को लागू कराना चाहिए. बोनस के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ यूनियन के नेता जो बयान दे रहे हैं, उसे जायज नहीं कहा जा सकता. बोनस चर्चा के बाद तय होता है. इसलिए गंभीरता पूर्वक बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल ठेका मजदूरों का बोनस तय हुआ, पर हम दिला न सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement