Advertisement
धनबाद : कोलकर्मियों के बोनस पर अब पांच को दिल्ली में होगा फैसला
एक अक्तूबर को कोलकाता में होने वाली बैठक स्थगित प्रबंधन ने बुलायी जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक धनबाद : कोलकर्मियों के बोनस का फैसला अब पांच अक्तूबर को जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में होगा. एक अक्तूबर को कोलकाता में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. 27 सितंबर को नयी दिल्ली मेंहुई कोल […]
एक अक्तूबर को कोलकाता में होने वाली बैठक स्थगित
प्रबंधन ने बुलायी जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक
धनबाद : कोलकर्मियों के बोनस का फैसला अब पांच अक्तूबर को जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में होगा. एक अक्तूबर को कोलकाता में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. 27 सितंबर को नयी दिल्ली मेंहुई कोल इंडिया एपेक्स जीसीसी की बैठक में बीएमएस के बायकॉट के कारण बोनस पर बैठक नहीं नहीं सकी थी. कोल इंडिया प्रबंधन ने एक बार फिर से पांच अक्तूबर को जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक बुलायी है. इसकी सूचना शनिवार को कोल इंडिया के जीएम (आइआर) डीजे नायक ने जेबीसीसीआइ के सभी सदस्यों को दे दी है. मालूम हो कि इसके पूर्व तीन जून और 13जून को एटक और सीटू जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन की बैठक का बायकाट कर चुकी है. इसके कारण 10वेंवेतन समझौता के लंबित मामलों पर चर्चा, पेंशन, पोस्ट रिटायर मेडिकल बेनिफिट के अलावा शहरी इलाकों में मकान भत्ता और ओवरटाइम देने जैसे विषयों पर चर्चा व निर्णय नहीं हो पा रहा है.
एटक नेता लखनलाल महतो ने कहा कि पांच अक्तूबर को कोलकर्मियों के बोनस को लेकर जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन की बैठक बुलायी गयी है, इसलिए एटक व सीटू प्रबंधन के समक्ष अपना विरोध दर्ज करते हुए इस बैठक में हिस्सा लेंगी.
दो बार हो चुकी है बैठक स्थगित : जेबीसीसीआइ स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी कर पुनर्गठन कर बीएमएस व एचएमएस को दो-दो सीट देने व एटक तथा सीटू की सीट घटा कर एक-एक कर दी गयी है. इससे एटक व सीटू के नेता कोल इंडिया प्रबंधन से नाराज हैं.
एटक की ओर से रमेंद्र कुमार व सीटू की ओर से डीडी रामानंदन ने प्रबंधन को पत्र लिख कर आपत्ति भी दर्ज करायी थी. इनका कहना है कि चार मार्च 2018 को कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक में जेबीसीसीआइ कमेटी का गठन करते हुए बीएमएस, एचएमएस, सीटू व एटक को एक-एक सीट दी गयी थी.
13 अप्रैल को प्रबंधन ने आदेश निकाला कि 21 अप्रैल को स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक होगी. लेकिन 18 अप्रैल को यह बैठक स्थगित कर दी गयी. इसके बाद तीन मई को प्रबंधन ने एक पत्र जारी कर स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी में एचएमएस व बीएमएस को दो-दो और एटक व सीटू को एक-एक सीट कर दी. सीटू व एटक का कहना है कि कि प्रबंधन ने किस फोरम में निर्णय लेकर सीट घटायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement