Advertisement
कोलकर्मियों के बोनस को लेकर बैठक आज, 75 हजार की मांग, 60-65 हजार पर हो सकता है समझौता
धनबाद : कोल इंडिया के सवा तीन लाख कोलकर्मियों के सालाना बोनस (एसग्रेसिया) को लेकर बैठक 27 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी. यह बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी. कोलकर्मियों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं. इस बार दुर्गा पूजा शुरू होने के करीब 15 दिन पहले बैठक हो रही है. इसके […]
धनबाद : कोल इंडिया के सवा तीन लाख कोलकर्मियों के सालाना बोनस (एसग्रेसिया) को लेकर बैठक 27 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी. यह बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी. कोलकर्मियों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं. इस बार दुर्गा पूजा शुरू होने के करीब 15 दिन पहले बैठक हो रही है. इसके कारण कोलकर्मियों में उत्साह है कि पूजा से और पहले बोनस मिल सकता है. चर्चा है कि कोलकर्मियों को इस बार 60-65 हजार रुपया बोनस मिल सकता है. मजदूर संगठनों ने 75 हजार रुपये बोनस की मांग की है. पिछले साल 57 हजार रुपये मिला था.
एपेक्स जेसीसी की बैठक भी होगी : इधर, कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक भी गुरुवार को दिन 11 बजे से नयी दिल्ली में होगी. इसमें मुख्य रूप से समीक्षा की जायेगी कि चार मार्च को हुई एपेक्स जेसीसी की बैठक में लिये गये निर्णयों पर कितनी कार्रवाई हुई. कोल इंडिया के उत्पादन, उत्पादकता व डिस्पैच में कितनी बढ़ोतरी हुई तथा कोयला की गुणवत्ता में कितना सुधार हुआ. मैन पावर और मशीनों के उपयोग में कितना गुणात्मक सुधार हुआ. कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के कर्मियों के लिए फिर लाये जाने वाली वीआरएस पर भी चर्चा होगी.
मालूम हो कि कोलकर्मियों की वीआरएस के लिए जेबीसीसीआइ-10 में कोल इंडिया प्रबंधन व यूनियन को मिला कर एक कमेटी का गठन किया गया है. किस कैटेगिरी में कितने वर्कर हैं, कितने सरप्लस वर्कर हैं और इनका उम्र फैक्टर क्या है, क्या शार्टेज स्थानों में इस वर्करों से काम लिया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट कमेटी ने कोल इंडिया को सौंप दी है. एपेक्स जेसीसी की बैठक में इस पर भी विस्तार से चर्चा होगी. कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों को हाइ पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार बढ़ा हुआ वेज और अन्य सुविधाएं मिल रही है या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement