Advertisement
रांगाटांड़ में होगा बंगाल के मंदिर का दर्शन
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति गया पुल रांगाटांड़ की ओर से पूजा का यह 63वां साल हैे. इस साल श्रद्धालु यहां बंगाल के मंदिर का दर्शन करेंगे. समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल बताते हैं कि यहां पूजा की शुरुआत बंगाली समुदाय ने की थी. यहां पूजा बंगाली रीति से की […]
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति गया पुल रांगाटांड़ की ओर से पूजा का यह 63वां साल हैे. इस साल श्रद्धालु यहां बंगाल के मंदिर का दर्शन करेंगे. समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल बताते हैं कि यहां पूजा की शुरुआत बंगाली समुदाय ने की थी. यहां पूजा बंगाली रीति से की जाती है.
मलय मुखर्जी के आचार्यत्व में सालों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के कलाकार राजीव मंडल और उनकी 11 सदस्यीय टीम पंडाल को सजाने में जुटी है. पंडाल का निर्माण नटराज डेकोरेटर पुराना बाजार की ओर से किया जा रहा है. वहीं राजा लाइट नया बाजार यहां लाइटिंग का काम कर रहा है.
षष्ठी को खुलता है पट : षष्ठी पूजा से मां के पट भक्तों के दर्शन को खोल दिये जाते हैं. बेलवरन के साथ पंडाल में पूजा शुरू हो जाती है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को यहां पूजा खास होती है. अष्टमी को संधि पूजा का महाभोग खास होता है. दशमी को रेलवे फिल्टर हाउस तालाब रांगाटांड़ में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है. इससे पहले महिलाएं मां दुर्गा की गोद भरती हैं. सिंदूर खेला होता है.
ये हैं सक्रिय : मुख्य संरक्षक मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अविनाश कुमार, सहायक सचिव बादल सिंह, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, विशुनदेव यादव, वरीय उपाध्यक्ष सुमित मित्तल, जगमोहन भाटिया, अनिल शर्मा आदि.
1956 में हुई थी शुरुआत
रेलवे अधिकारी देबू दा व उनके दोस्तों ने 1956 में यहां दुर्गापूजा की शुरुआत की थी. उस समय रांगाटांड़ में रहने वाले लोगों को पूजा के लिए हरि मंदिर हीरापुर या पुराना बाजार जाना पड़ता था. उस समय आवागमन के साधन भी कम थे. लोगों को पूजा करने में परेशानी न हो इसलिए यहां पूजा की शुरुआत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement