19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक मैदान में विहंगम योग समारोह 28 से, 40 हजार लोग लेंगे भाग

धनबाद : पॉलिटेक्निक मैदान में 28 एवं 29 सितंबर को होने वाले विहंगम योग समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन विहंगम योग संत समाज, धनबाद कर रहा है. समाज के उपदेष्टा विनोद कुमार सिंह (रिटायर्ड डीएसपी, झारखंड पुलिस), संयोजक तान सिंह और प्रदेश महामंत्री जेपी सिंह ने बताया कि समारोह […]

धनबाद : पॉलिटेक्निक मैदान में 28 एवं 29 सितंबर को होने वाले विहंगम योग समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन विहंगम योग संत समाज, धनबाद कर रहा है. समाज के उपदेष्टा विनोद कुमार सिंह (रिटायर्ड डीएसपी, झारखंड पुलिस), संयोजक तान सिंह और प्रदेश महामंत्री जेपी सिंह ने बताया कि समारोह में झारखंड-बिहार समेत अन्य प्रांतों के लगभग 40 हजार लोग शामिल होंगे.
तैयारी उसी के अनुरूप की जा रही है. भंडारा की व्यवस्था रहेगी. पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. बाहर से आये लोगों के ठहरने आदि की उचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होेंने बताया कि सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज की अमृतवाणी का रसपान 29 सितंबर को रात आठ बजे से किया जा सकेगा. जबकि दोनों दिन संध्या छह बजे से संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की स्वर्वेद दिव्यवाणी का लाभ लिया जा सकेगा. दूसरे दिन प्रात: 9.00 बजे से 551 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा.
विहंगम योग के लाभ : बताया गया कि विहंगम योग अपनी सशक्त साधना पद्धति के लिए जाना जाता है. यह एक ऐसी पद्धति है जो मात्र 15 मिनट के नियमित अभ्यास के द्वारा आपकी पूर्ण आत्मिक शक्ति को जागृत कर देती है. इस पद्धति से विचारों के उतार-चढ़ाव पर अल्पकाल में पूर्ण नियंत्रण, अभूतपूर्व शांति एवं स्थिरता का अनुभव, आत्मसाक्षात्कार : अपने शुद्ध स्वरूप आत्मा के दर्शन और अंतत: परमात्मा प्राप्ति द्वारा असीम, अनंत शांति व आनंद की प्राप्ति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें