धनबाद: जेसी मल्लिक रोड निवासी राजीव रंजन ओझा ठगी के शिकार होते-होते बच गये. बताया जाता है कि श्री ओझा का बैंक ऑफ इंडिया धैया शाखा में खाता है. शुक्रवार को उनके मोबाइल पर फोन आया कि मैं राकेश तिवारी बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई हेड ऑफिस से बोल रहा हूं.
आपके खाता का वेरिफिकेशन करना है. इसलिए खाता नंबर व पिन नंबर बताइये, जल्दीबाजी में तो श्री ओझा ने खाता नंबर बता दिया, लेकिन पिन नंबर नहीं बताया. इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया. सीधे धैया बैंक के ब्रांच ऑफिस गये. वहां बैंक अधिकारियों को बात बतायी. श्री ओझा ने खाता से सभी पैसे निकाल लिये. इस तरह तत्परता से उनके पैसे बच गये.
मारपीट का आरोप : पुराना बाजार सब्जी मंडी निवासी उदय शंकर भगत ने मनीष कुमार भगत पर मारपीट का आरोप लगाया है. बैंकमोड़ थाना को दिये आवेदन में बताया कि मनीष ने दुकान में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है दोनों में पहले भी झगड़े हुए हैं.