धनबाद: निर्बाध बिजली के लिए सभी जगहों पर केमिकल अर्थिग लगायी जायेगी. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने दी. बताया कि और भी कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं.
श्री सिंह के अनुसार विशेष तरह की इस अर्थिग के लग जाने से बरसात या अन्य समय में पावर अधिक होने पर कई तरह के उपकरण जल जाते हैं या अन्य तरह की समस्याएं आती हैं, वे नहीं होंगी.
तड़ित चालक लगाये जायेंगे : बरसात से पहले सभी सब-स्टेशनों एवं पावर ट्रांसफॉर्मरों में तड़ित चालक लगाये जायेंगे. इससे थंडरिंग होने पर किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. सब-स्टेशनों का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस रविवार को होगा. पॉलिटेक्निक एवं भेलाटांड़ सब-स्टेशन निर्माण चल रहा है. इसी वित्त वर्ष में सिविल काम कराने की योजना है. बाकी के सब-स्टेशन के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही है.