धनबाद: राज्य में चुनाव आचार संहिता समाप्त हुए भी एक माह से अधिक होने को है, लेकिन स्थायी संबद्ध कॉलेजों के घाटानुदान व अंगीभूत मामले में समाधान को लेकर अब तक सलाहकार समिति नहीं बनी.
15 मई 2014 को इस आधार पर स्थायी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने पिछले पांच माह से चली आ रही अपनी बेमियादी हड़ताल को राज्य सरकार के आश्वासन पर खत्म किया था. सरकार आचार संहिता समाप्त होने के बाद जून 2014 तक फैसले का भरोसा दिया था. जून का एक सप्ताह निकल चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. मामले में सरकार की उदासीनता से नाराज महासंघ एक बार फिर हड़ताल का मन बना रहा है.
क्या है स्थिति : महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले के समाधान के लिए राज्य के मुख्य सचिव द्वारा इससे पहले एक सलाहकार समिति का गठन किया गया था. समिति में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ एके पांडेय (आइएएस), विभाग के निदेशक केके नाग, शुक्ला मोहंती व फिरोज अहमद शामिल थे. शिक्षा मंत्री को कमेटी के सदस्य पसंद नहीं थे. वह अपनी पसंद के लोगों को समिति में रखना चाहती है. जब तक समिति नहीं बनती इस मामले में फैसला संभव नहीं.