Advertisement
बिजली बिल से ज्यादा डीजल में हो रहा खर्च
धनबाद : बिजली समस्या से कोई तबका अछूता नहीं है. बिजली कटौती से सबको परेशानी हो रही है. ऐसे में शहर के अपार्टमेंट में रह रहे लोग इन दिनों बिजली बिल से ज्यादा डीजल पर खर्च कर रहे हैं. सरायढेला के तारा अपार्टमेंट के रहने वाले वीएस सिन्हा बताते हैं कि डीवीसी की बिजली कटौती […]
धनबाद : बिजली समस्या से कोई तबका अछूता नहीं है. बिजली कटौती से सबको परेशानी हो रही है. ऐसे में शहर के अपार्टमेंट में रह रहे लोग इन दिनों बिजली बिल से ज्यादा डीजल पर खर्च कर रहे हैं. सरायढेला के तारा अपार्टमेंट के रहने वाले वीएस सिन्हा बताते हैं कि डीवीसी की बिजली कटौती से पहले हर माह डीजल में चार से पांच हजार रुपये खर्च हो रहे थे.
वहीं अब यह दस से बारह हजार रुपये तक पहुंच गया है. बताते हैं कि प्रतिदन आठ से 10 घंटे बिजली काटी जा रही है. लोगों के इन्वर्टर भी फेल हो जा रहे हैं. ऐसे में डीजल में खर्च बढ़ना लाजिमी है. वहीं झाडूडीह में स्थित अाम्रपाली अपार्टमेंट के त्याग राजन बताते हैं कि बिजली की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
इन्वर्टर काम नहीं करने के कारण डीजल का खर्च बढ़ाना पड़ गया है. पूर्व में तीन से चार हजार के डीजल से पूरा महीना चल जाता था. मगर अब नौ से 10 हजार रुपये का डीजल खर्च हो रहा है. विभाग को लचर व्यवस्था पर सुधार को लेकर पहल करने की जरूरत है. ताकि लोगों को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement