Advertisement
जेब भारी कर ‘नो इंट्री’ में दी जाती है ‘मौत की रफ्तार’ को इंट्री
धनबाद : धनबाद शहर में प्रति वाहन 200 रुपये लेकर पुलिस मौत की रफ्तार को रात में इंट्री दे रही है. यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान चली जा रही है. नो इंट्री में वाहन का प्रवेश शहर में न हो, इसके लिए धनसार थाना के सामने, मटकुरिया, […]
धनबाद : धनबाद शहर में प्रति वाहन 200 रुपये लेकर पुलिस मौत की रफ्तार को रात में इंट्री दे रही है. यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान चली जा रही है. नो इंट्री में वाहन का प्रवेश शहर में न हो, इसके लिए धनसार थाना के सामने, मटकुरिया, मेमको मोड़ व सरायढेला गोल बिल्डिंग में चेकपोस्ट बना हुआ है.
धनसार थाना के सामने का चेकपोस्ट धनसार थाना, मटकुरिया चेकपोस्ट बैंकमोड़ थाना, गोल बिल्डिंग चेकपोस्ट सरायढेला थाना व मेमको मोड़ चेक पोस्ट बरवाअड्डा थाना के अधीन है. यहां तैनात पुलिस जवान संबंधित थाना से नियंत्रित होते हैं. उन्हीं पर यह जिम्मा है कि निर्धारित समय से पहले भारी वाहनों का शहर में प्रवेश को रोकना है. लेकिन पैसे की लालच में नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है, जिसका परिणाम है कि लोगों की असमय जान चली जा रही है.
अलग-अलग रेट हैं फिक्स : चेक पोस्ट के पहले रात 11 बजे तक ट्रक व हाइवा की लंबी कतार लग जाती है. इसी दौरान वाहनों को शहर में कथित तौर पर चालक से लाभ लेकर इंट्री करायी जाती है. इंट्री पोस्ट पर प्रति वाहन दो सौ रुपये लिये जाने की सूचना है. रास्ते में नो इंट्री टाइम में भारी वाहनों को पकड़ने पर थाना का गश्ती दल एक सौ रुपये, टाइगर गवान 50 रुपये लेते हैं.
चारों बॉर्डर चेकपोस्टों का यही हाल है. ट्रैफिक पुलिस दिन के नौ बजे से रात नौ बजे तक ही ड्यूटी में रहती है. इस कारण रात का पूरा फायदा थानों की पुलिस को मिलता है. दिन में ईंट व बालू लदे, कुरियर का माल लदे व राशन लदे वाहनों की इंट्री पैसे लेकर करायी जाती है. हाइवा व ट्रक इंट्री कराने का समान रेट है. 407 व बिचाली लदे वाहनों का अलग-अलग रेट है.
बिचाली वाहन सबसे फायदेमंद : बिचाली लदे 407 वाहनों की इंट्री चेकपोस्ट, गश्ती दल व टाइगर जवानों के लिए सबसे मुनाफा वाला है. चेकपोस्ट पर बिचाली लदे वाहनों से 500 रुपये, थाना गश्ती दल 300 रुपये व टाइगर जवान 200 रुपये लेते हैं. रात के 12 बजे से चार बजे सुबह तक सड़क किनारे पुलिस को बिचाली वाहनों को रोक कर वसूली करते आसानी से देखा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement