Advertisement
मुहर्रम में अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : डीसी
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि मुहर्रम के दौरान कोई अफवाह नहीं फैलायें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वह शनिवार को कला भवन में मुहर्रम को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनायें. […]
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि मुहर्रम के दौरान कोई अफवाह नहीं फैलायें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वह शनिवार को कला भवन में मुहर्रम को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनायें.
जिला प्रशासन जनता के सहयोग के लिए तत्पर है. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने पोस्ट पर ससमय उपस्थित रहेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना सीधे जिला कंट्रोल रूम को दें. सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
21 को मुहर्रम का निकलेगा जुलूस : एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे ने कहा कि 21 सितंबर को मुहर्रम मनाया जायेगा. ताजिया जुलूस निकलेगा. इससे पूर्व सतर्कता मूलक कार्रवाई की जायेगी. अपराधी तथा असामाजिक तत्वों को प्रतिबंधित करने के लिए थाना स्तर से प्रस्ताव मांगा गया है. शांति समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें.
मुहर्रम के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष 20 से 22 सितंबर 2018 तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 2311217, 100 एवं 2311807 है. पुलिस पदाधिकारियों के वरीय प्रभार में पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर, धनबाद एवं जिला समादेष्टा झारखंड गृह वाहिनी रहेंगे.
बैठक में पेयजल आपूर्ति, सफाई, विद्युत, चिकित्सकीय सुविधा, दूरभाष, मद्यपान निषेध, अग्निशमन दस्ता, अवकाश आदि मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में जिले की विभिन्न मुहर्रम समिति तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक के बाद उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर कई निर्देश दिये.
सात जोन में बंटा जिला : मुहर्रम को लेकर जिला को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहली बार सात जोन में बांटा गया है. सभी जोन के वरीय प्रभारी एडीएम एवं डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों को बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रहेंगे. कुल 223 दंडाधिकारी / पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement