Advertisement
गया से रांची के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, गोमो तक आयेगी, होंगे 18 कोच
धनबाद : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयाेजित लेवल–1 की परीक्षा शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. परीक्षा स्पेशल ट्रेन गया से रांची के लिए चलेगी. उसमें कुल 18 कोच होंगे. उनमें साधारण, सेकेंड क्लास व चेयरकार की बोगी होगी. गया से 03685 नंबर ट्रेन 16, 17, 18, […]
धनबाद : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयाेजित लेवल–1 की परीक्षा शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. परीक्षा स्पेशल ट्रेन गया से रांची के लिए चलेगी. उसमें कुल 18 कोच होंगे. उनमें साधारण, सेकेंड क्लास व चेयरकार की बोगी होगी. गया से 03685 नंबर ट्रेन 16, 17, 18, 20 व 21 सितंबर को चलेगी, जबकि रांची से यह ट्रेन 17, 18, 22 व 23 सितंबर से चलेगी.
ट्रेन संख्या 03685 गया स्टेशन से 23.55 में खुलेगी और कोडरमा 01.30, हजारीबाग रोड 02.30 बजे, गोमो 04.25, चंद्रपुरा 05.00, बोकारो स्टील सिटी 05.40, मुरी 06.53 व रांची सुबह 08.30 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में 03686 रांची से 20.45 बजे, मुरी 22.00, बोकारो स्टील सिटी 23.05, चंद्रपुरा 23.50, गोमो 00.45, हजारीबाग रोड 01.32, कोडरमा 02.15 व गया अहले सुबह 04.30 बजे पहुंचेगी.
धनबाद से तेतुलमारी तक लिया गया ब्लॉक
धनबाद. धनबाद स्टेशन से लेकर तेतुलमारी स्टेशन तक तीन घंटा का मेगा ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक मुख्य रूप से ओवरहेड तार के कनेक्ट वायर को बदलने के लिए गया. ब्लॉक 14.05 से लेकर 17.05 तक लिया गया. और 300 मीटर की तार बदला गया. इसके कारण 13152 जम्मू-तवी एक्सप्रेस व 12320 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस को आधा घंटा से ज्यादा समय तक रोका गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement