धनबाद : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर हीरापुर (डीजीएमएस) स्थित साईं फिजोयोथेरेपी सेंटर में शनिवार को मेगा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी भूषण ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने हड्डी रोग में फिजियोथेरेपी की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान शिविर में लगभग दो सौ लोगों की जांच की गयी.
केंद्र के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ चंदन भारती ने बताया कि शिविर में घुटना, कमर दर्द, अर्थराइटिस एवं स्पांडलाइटिस आदि जटिल रोगों का इलाज किया गया. इसके साथ सभी मरीजों की एफबीएस, आरबीएस, पीपी, बोन व मॉस डेनसिटी, बॉडी मॉस इंडेक्स आदि की नि:शुल्क जांच की गयी. नौ सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डॉ भारती ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है.
रांची में सम्मानित हुए फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अरविंद : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर धनबाद के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अरविंद कुमार सिंह को रांची में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
ने सम्मानित किया. डॉ अरविंद ने
बताया कि सेवा के बदले सम्मान
मिला है.