धनबाद: पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेजअस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों में आपस में विवाद हो गया है. मामला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन का है. चिकित्सकों के दोनों गुट ने अपने-अपने दावों के साथ प्राचार्य डॉ पीके सेंगर से अपील की है. प्राचार्य ने दोनों मामले को मुख्यालय भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इसका हल वरीय अधिकारी ही रांची में करेंगे.
जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पदों को प्रोन्नति से भरना है. एक खेमे में सीनियर रेजिडेंट डॉ डीके झा, डॉ एमके दुबे व डॉ एके वर्मा है. इनकी नियुक्ति पीएसची स्तर से हुई है. इस कारण इन्हें प्रमोशन आदि से वंचित रखा जा रहा है. वहीं दूसरा खेमा सीनियर रेजिडेंट से ही डॉ नील कांत मोदी, डॉ पूर्णिमा केरकेट्टा व डॉ विपिन सिन्हा का है. पहले खेमे का कहना है कि वे लोग सीनियर हैं, जूनियर की नियुक्ति सही नहीं है. जूनियर को प्रोन्नति मिली तो हमलोग नीचे हो जायेंगे. वहीं दूसरे खेमे का कहना है कि हम लोग जेपीएससी पास कर यहां आये हैं. इस कारण हमें ही प्रोन्नति का लाभ मिलना है.
लंबे समय बाद प्रमोशन का रास्ता साफ
पीएमसीएच में सेवा दे रहे चिकित्सकों के लिए लंबे समय के बाद प्रोमेशन का रास्ता साफ हुआ है. डॉ सेंगर के अनुसार लंबे समय से चिकित्सक इसका इंतजार कर रहे थे. मुख्यालय की ओर से प्रमोशन की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. ज्ञात हो कई चिकित्सक इसके पहले प्रमोशन की आस में रिटायर हो गये. शहर के एक जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ को प्रमोशन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था. कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था.