गोविंदपुर: पूर्व मंत्री सत्य नारायण दुदानी की दूसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को हरदेव राम स्मृति भवन, गोविंदपुर में श्रद्धांजलि सभा की गयी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि विषम परिस्थतियों में भाजपा को खड़ा करने में सत्य नारायण दुदानी की अहम भूमिका थी.
उन्होंने वीर चंद पटेल रोड पटना स्थित अपने आवास को ही भाजपा कार्यालय खोलने के लिए दे दिया था. आज भी भाजपा का कार्यालय वहीं है. प्रदेश सदस्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि दुदानी ने कभी विचारों से समझौता नहीं किया.
श्रद्धांजलि सभा को राज सिन्हा, प्रो शंकर सिंह चौधरी, एसके जैन, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश बजाज, आरके चौधरी, बिंदेश्वरी प्रसाद, जानकी साव, सोना साव, नवल किशोर सिंह चौधरी, वासुदेव महतो, राजकुमार अग्रवाल, पवन लोधा, राम नारायण भगत, रवि सिन्हा, किशन अग्रवाल, बादल गोस्वामी, बलराम साव, दिनेश मंडल, मोबिन अंसारी, हरि शंकर अग्रवाल आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो दामोदर सिंह चौधरी, संचालन जय प्रकाश मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश बजाज ने किया.