दिन भर आवेदन लेकर दौड़ती रही पुलिस, शाम को हुआ जमा
Advertisement
पीड़िता का नहीं हो पाया बयान मेडिकल को पुलिस का आवेदन
दिन भर आवेदन लेकर दौड़ती रही पुलिस, शाम को हुआ जमा धनबाद : चंद्रपुरा निवासी गैंगरेप की शिकार पीड़िता का मंगलवार को बयान नहीं हो पाया. चंद्रपुरा से आयी पुलिस टीम दिन भर पीएमसीएच में बयान के लिए इंतजार करती रही, लेकिन घटना से डरी-सहमी पीड़िता का बयान नहीं हो पाया. वहीं पुलिस ने पीड़िता […]
धनबाद : चंद्रपुरा निवासी गैंगरेप की शिकार पीड़िता का मंगलवार को बयान नहीं हो पाया. चंद्रपुरा से आयी पुलिस टीम दिन भर पीएमसीएच में बयान के लिए इंतजार करती रही, लेकिन घटना से डरी-सहमी पीड़िता का बयान नहीं हो पाया. वहीं पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल कराने के लिए दिन भर चक्कर लगाती रही, शाम में आवेदन अधीक्षक के कार्यालय में जमा कराया. अब बुधवार को मेडिकल के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इधर, पीड़िता के परिजन मामले को सार्वजनिक होने पर काफी नाराजगी जतायी. कहा कि इससे उनकी बेटी की शादी टूट गयी है. पुलिस पर भी पीड़िता के परिजनों ने काफी नाराजगी व्यक्त की. शुरुआत में परिजन पीएमसीएच आयी पुलिस से बातचीत भी नहीं कर रहे थे. टीम में पुलिस निरीक्षण लक्ष्मीकांत, चंद्रपुरा थानेदार कामता राम, एक महिला सब इंस्पेक्टर आदि पुलिस जवान आये थे.
पीड़िता के हालत में सुधार, महिला पुलिस अधिकारी मिलीं : चिकित्सकों की मानें तो पीड़िता की हालत में आज कुछ सुधार देखने को मिला है. हालांकि वह काफी डरी है. बोकारो से आयी पुलिस में शामिल महिला सब इंस्पेक्टर पीड़िता से मिलने प्वाइजिनिंग वार्ड में पहुंची. पीड़िता से बातचीत की कोशिश की गयी, घटना के बारे में कुछ जानकारी देने के बाद पीड़िता आगे नहीं बोल पायी. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां से जानकारी ली. अब पुलिस पीड़िता को पूर्ण रूप में होश आने का इंतजार कर रही है.
आवेदन लेकर दौड़ती रही पुलिस : पुलिस ने मेडिकल के लिए आवेदन लिखा. इसके बाद इसे इमरजेंसी लेकर गये. यहां से उसे स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में भेजा गया. प्रसूति रोग विभाग ने अधीक्षक कार्यालय जाने की बात कही. यहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. अधीक्षक ने आवेदन स्वीकार कर स्त्री व प्रसूति रोग विभाग को ट्रांसफर कर दिया. अब बुधवार को पुलिस स्त्री रोग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय से मिलेंगी. इसके बाद मेडिकल के लिए चिकित्सक को तैनात किया जायेगा. देर शाम पीड़िता को सुरक्षा प्रदान कर पुलिस पदाधिकारी लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement