22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया : रात को लोगों का गुस्सा फूटा बिजली ऑफिस पहुंच लगाये नारे

आधी रात तक नहीं थी बिजली, आने का भी ठिकाना नहीं झरिया : झरिया व आसपास में दिन के एक बजे से बिजली गुल है. बिहार बिल्डिंग विद्युत सब-स्टेशन क्षेत्र में शनिवार रात 10 बजे तक बिजली गुल रही, जबकि झरिया के पोद्दारपाड़ा विद्युत सब-स्टेशन की ओर से आधी झरिया को बिजली लगभग रात आठ […]

आधी रात तक नहीं थी बिजली, आने का भी ठिकाना नहीं

झरिया : झरिया व आसपास में दिन के एक बजे से बिजली गुल है. बिहार बिल्डिंग विद्युत सब-स्टेशन क्षेत्र में शनिवार रात 10 बजे तक बिजली गुल रही, जबकि झरिया के पोद्दारपाड़ा विद्युत सब-स्टेशन की ओर से आधी झरिया को बिजली लगभग रात आठ बजे दी गयी. इसको लेकर बिजली विभाग के समक्ष लोगों ने रात को ही प्रदर्शन किया. बिजली विभाग हाय-हाय के नारे लगाये. सांसद प्रतिनिधि अरिंदम बनर्जी ने विद्युत जीएम से दूरभाष पर बातचीत कर बिजली बहाल करने की मांग की. जीएम ने जबाव दिया कि हम नये हैं, अभी कुछ नहीं कर सकते. उसके बाद सैकड़ों लोग बिहार बिल्डिंग सब-स्टेशन पहुंच गये और जीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बिजली गुल होने से कोयरीबांध, बाटा मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़, मानबाद, नीचे राजबाड़ी, ऊपर राजबाड़ी, कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही, सोना पट्टी आदि जगहों पर लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. मौके पर मनोज वर्मा, सुनील साव, धर्मेंद्र गुप्ता, अनूप साव, उपेंद्र गुप्ता सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें