Advertisement
सरकार कर्मचारी विरोधी : अरूप
धनबाद : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सेंट्रल अस्पताल शाखा का चौथा सम्मेलन शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित यूनियन कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि बीसीकेयू के महामंत्री निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी हैं. सेंट्रल अस्पताल को बेहतर बनाने तथा यहां के कर्मचारियों के सवाल पर वह हमेशा संघर्ष करेंगे . […]
धनबाद : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सेंट्रल अस्पताल शाखा का चौथा सम्मेलन शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित यूनियन कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि बीसीकेयू के महामंत्री निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी हैं. सेंट्रल अस्पताल को बेहतर बनाने तथा यहां के कर्मचारियों के सवाल पर वह हमेशा संघर्ष करेंगे .
अध्यक्ष एसके बख्शी ने कहा कि अपने गठन के बाद से ही बीसीकेयू ने मजदूरों के हक के लिए संघर्ष का मिसाल कायम की है. जेबीसीसीआइ सदस्य मानस चटर्जी ने कहा कि आज मजदूरों पर हमला बढ़ गया है. सम्मेलन को सुरेश प्रसाद गुप्ता, शिव बालक पासवान, आनंद महिपाल, सपन मांझी, निरंजन महतो, असीम हालदार, एके मिश्रा, एके झा, हेमंत मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया.
संचालन शाखा सचिव भारत भूषण व अध्यक्षता राम कृष्णा पासवान, शंकरी देब और बबीता आशीष की अध्यक्ष मंडली ने की. सफल बनाने में राम बालक, अभिजीत हरि, महेंद्र भुइंया व आरपी महतो की सराहनीय भूमिका रही.
दिल्ली रैली को सफल बनाने का आह्वान : सम्मेलन में पांच सितंबर के किसान-मजदूरों के संघर्ष दिल्ली रैली को सफल करने का आह्वान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement