धनबाद: पीएमसीएच के बायो कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट चार शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. विभाग के पास मात्र तीन कर्मचारी हैं. इसमें एक लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है.
विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर की जगह खाली है. वहीं एक प्रोफेसर, दो असिस्टेंट प्रोफेसर व दो ट्यूटर अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण शिक्षक सेवानिवृत्ति कीकगार पर पहुंच गये हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. विभाग का तीन क्लास रूप व एक डेमोंस्ट्रेशन रूम है. अन्य विभागों की तुलना में इस विभाग की हालत थोड़ी ठीक है.
सेंट्रल लाइब्रेरी में 1585 किताबें : पीएमसीएच के सेंट्रल लाइब्रेरी में 46,533 किताब हैं, इसमें बायो कैमिस्ट्री की 1585 किताबें भी शामिल हैं. विभागीय लाइब्रेरी में 180 किताबें हैं. तीन वर्ष में सेलेस्ट एडिशन के मात्र 38 किताब खरीदे गये हैं. इन किताबों में फॉरेन जर्नल एक भी नहीं है.