22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया के छह युवकों को बंधक बना कर पीटने फायरिंग में कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा और उनके दो निजी अंगरक्षकों राहुल दूबे व विकास दूबे को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर गुरुवार को अपने धैया स्थित टेस्ट ऑफ एशिया नामक रेस्टोरेंट में झरिया के आधा दर्जन युवकों को बंधक बना कर मारपीट करने, पिस्टल और एयरगन से फायरिंग […]

धनबाद : धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा और उनके दो निजी अंगरक्षकों राहुल दूबे व विकास दूबे को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर गुरुवार को अपने धैया स्थित टेस्ट ऑफ एशिया नामक रेस्टोरेंट में झरिया के आधा दर्जन युवकों को बंधक बना कर मारपीट करने, पिस्टल और एयरगन से फायरिंग करने का आरोप है. बाद में बैभव ने इसे अपने ऊपर हमला-फायरिंग का मामला बनाने की कोशिश की. लेकिन उनकी यह चाल सफल नहीं हो सकी.
घटना में शामिल एक अन्य निजी अंगरक्षक शुभम बनर्जी फरार है. पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने गुरुवार की रात धनबाद थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी थी कि बै‌भव सिन्हा के धैया स्थित रेस्टोरेंट में युवकों को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की.
पुलिस ने रेस्टोरेंट में बंधक बनाये गये झरिया के शाहिद इराकी, शोएब हुसैन अंसारी, तालिब आलम उर्फ तालिब चौधरी, नाहोदा (उपर कुल्ही), निमेश सिंह (हेटलीबांध) , सलमान गद्दी (शमशेर नगर) को जख्मी अवस्था में बरामद किया. धनबाद थाना लाकर उपचार कराया गया. हमलावरों ने युवकों की ब्रेजा कार (जेएच10 बीएफ-2362) को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बैभव सिन्हा का कहना था कि युवकों ने उन पर हमला किया और फायरिंग की. जबकि युवकों ने कहा कि उन्हें बैभव और उके आदमियों ने बेरहमी से पीटा है. जख्मी युवक की शिकायत पर धनबाद थाना में मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. बैभव की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
गर्लफ्रेंड के सामने 16 को भी हुई थी मारपीट
सिटी एसपी ने बताया कि शाहिद इराकी अपने गर्ल फ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में 16 अगस्त को लंच के लिए गया था. आरोप है कि होटल स्टाफ ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. शाहिद के विरोध करने पर विकास, राहुल व शुभम के साथ बैभव सिन्हा ने उसके साथ मारपीट की. सादे कागज पर लिखवाकर हस्ताक्षर करा लिया. दोनों का आइकार्ड आदि रख लिये. आज शाहिद अपने दोस्तों के साथ आइकार्ड लेने रेस्टोरेंट आया था. फिर विवाद हो गया और उनलोगों को कमरे में बंद कर मारपीट की जाने लगी. लाठी-डंडा से मारपीट की गयी. बैभव ने पिस्टल से खुद फायरिंग कर व होटल में तोड़फोड़ कर अपने ऊपर हमले की अफवाह फैलायी.
कौन हैं बैभव सिन्हा
बैभव सिन्हा बीते जमाने के मशहूर मजदूर नेता बीपी सिन्हा के पौत्र हैं. उनकी हत्या कर दी गयी थी. बैभव के पिता राजनीति प्रसाद सिन्हा (अब स्व.) भी एक बार धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी मां डॉ उर्मिला सिन्हा प्रसिद्ध चिकित्सक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं. एक बार मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. बैभव पिछले तीन वर्षों से कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हैं.
क्या-क्या मिला
रेस्टोरेंट से एक पिस्टल जिसमें गोली फंसी हुई है, एक एयर गन, चार खोखा, एक जिंदा गोली, तीन लकड़ी का डंडा, टूटी घड़ी, क्षतिग्रस्त ब्रेजा कार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें