Advertisement
झावियुमो जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या, विपक्ष का आज धनबाद बंद
धनबाद/केंदुआ : झारखंड विकास युवा मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह (40) की मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह बीसीसीएल की कुसुंडा साइडिंग (एन) से अपनी स्विफ्ट कार (जेएच10एजे-9990) से बनियाहीर झरिया स्थित अपने आवास लौट रहे थे. रंजीत ने वहां बीकेबी साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग और रैक […]
धनबाद/केंदुआ : झारखंड विकास युवा मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह (40) की मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह बीसीसीएल की कुसुंडा साइडिंग (एन) से अपनी स्विफ्ट कार (जेएच10एजे-9990) से बनियाहीर झरिया स्थित अपने आवास लौट रहे थे. रंजीत ने वहां बीकेबी साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का काम पेटी पर लिया था.
घटना में कार चला रहा मुन्ना खान भी मामूली रूप से घायल हुआ है. हत्या के विरोध में जेवीएम व कांग्रेस ने 22 अगस्त (बुधवार) को धनबाद बंद का आह्वान किया है. इस बंदी को झामुमो, राजद, बसपा, वामपंथी पार्टियों सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है.
तीन गोली लगी रंजीत को : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कुसुंडा फाटक के समीप कार को अोवरटेक कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वासेपुर के रास्ते भाग निकले. रंजीत के पेट व पंजरे में तीन गोली लगी है. सहयोगी मुन्ना खान ने परिचितों को सूचना दी और खुद कार चलाकर (जेएच10एजे-9990) असर्फी हॉस्पिटल पहुंचा.
वहां डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया. चालक मुन्ना खान को गोली का छर्रा लगा है. देखते-देखते ही हॉस्पिटल में परिवार, परिचित व झाविमो समेत अन्य दलों के नेताओं की भीड़ लग गयी. रंजीत के भाई, मां, पत्नी बच्चे समेत अन्य लोगों का रोते-रोते बुरा हाल था. घटनास्थल गोंदुडीह ओपी (थाना केंदुआडीह) में पड़ता है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रंजीत मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के भोला बिगहा का रहने वाला था.
घायल चालक की जुबानी : मुन्ना खान का कहना है कि वह भैया (रंजीत सिंह) को साइडिंग से लेकर गोंदुडीह ओपी गया था. ओपी के बड़ा बाबू का विदाई समारोह के बाद भैया को लेकर घर लौट रहा था. भैया कार में आगे बैठे थे. शाम के साढ़े छह बजे कुसुंडा रेल फाटक के समीप जैसे ही कार धीमी हुई बाइक सवार दो लोगों ने ओवरटेक किया. पहले भैया की साइड में गोली मारी. भैया सीट पर गिर गये. उसके बाद मुझे भी सामने से गोली मारी. एक गोली शीशे में फंस गयी. वह तेजी से कार भगाकर हॉस्पिटल पहुंचा.
साइडिंग में फोन कर दिया. घर पर भी बता दिया. भैया अब नहीं रहे. उन्होंने हमको सड़क से उठाकर जिंदगी दी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है.
वासेपुर गैंग्स फोन कर मांग रहा था रंगदारी : रंजीत को डेढ़-दो महीने पहले बीकेबी साइडिंग का काम पेटी पर मिला था. यह काम जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की पहल पर मिला था. कुछ दिनों से उससे गैंग्स अॉफ वासेपुर के नाम से रंगदारी मांगी जा रही थी. फोन कर धमकाया जा रहा था. उसने आज ही एसएसपी से इसकी शिकायत की थी. फोन नंबर भी दिये थे. इस घटना को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
रंजीत मिला था एसएसपी से, की थी रंगदारी मांगे जाने की शिकायत
रंजीत सिंह अपराह्न दो बजे एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिला था. उसके साथ उसका एक साथी भी था. एसएसपी ने बताया कि उसे अपनी हत्या की आशंका नहीं थी. रंजीत ने उन्हें एक फोन नंबर दिया और कहा कि इस नंबर से उससे रंगदारी मांगी जा रही है. एसएसपी के अनुसार उन्होंने रंजीत सिंह को धमकी देने वाला फोन का नंबर टेक्निकल सेल को दे दिया. एसएसपी ने कहा कि हत्यारे जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement