जोड़ापोखर: दास क्लिनिक से शनिवार की रात गायब हुए नवजात का सोमवार को भी पता नहीं चला. इसके विरोध में भौंरा गौरखूंटी के लोग आज आक्रोशित हो गये. उन्होंने नवजात की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद संचालिका मन्नू सिंह उर्फ कल्पना को छोड़े जाने के विरोध में जम कर हंगामा किया.
लोगों ने सुबह 8.30 बजे के लगभग दास क्लिनिक पर हमला बोल दिया. वहां तोड़-फोड़ करने के बाद क्लिनिक के कई सामान को आग के हवाले कर दिया. भीड़ इतने से भी शांत नहीं हुई. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर टायर जला कर यातायात बाधित कर दिया. लगभग चार घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ी.
भीड़ पर भांजी लाठियां : घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी रामाशंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसमें कई थानों की पुलिस थी. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
जोड़ापोखर थानेदार राकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने क्लिनिक में तोड़-फोड़ व आगजनी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. रोड जाम कर रही भीड़ को दूर तक खदेड़ दिया. पुलिस ने जल रहे सामान पर पानी डाल बुझाया. मौके पर जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश पासवान, झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक, सुदामडीह थानेदार कन्हैया राम, भौंरा ओपी प्रभारी शंकर उरांव आदि तैनात थे. बाद में अग्निशमन का दस्ता व धनबाद से भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.