धनबाद: सीआइबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो) इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने रविवार को पदभार संभाल लिया है. पूर्व सीआइबी इंस्पेक्टर विपीन कुमार सिंह का तबादला समस्तीपुर कर दिया गया है.
उन पर बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने व विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप था. पांच महीने के कार्यकाल के बाद तबादला कर दिया गया.
आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर विपीन कुमार सिंह का तबादला किया गया है.