Advertisement
इलाज के दौरान पारा शिक्षक ने दम तोड़ा, आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा सके बेहतर इलाज
भूली/धनबाद : भूली ए ब्लॉक निवासी पारा शिक्षक नरेश कुमार निषाद की मौत गुरुवार को इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के दौरान हो गयी. नरेश पिछले 12 वर्षों से नया प्राथमिक विद्यालय धारियाजोबा बसरिया में पारा शिक्षक के रूप में नियुक्त थे. वह वृद्ध माता-पिता, पत्नी, एक तीन साल का लड़का और डेढ़ साल […]
भूली/धनबाद : भूली ए ब्लॉक निवासी पारा शिक्षक नरेश कुमार निषाद की मौत गुरुवार को इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के दौरान हो गयी. नरेश पिछले 12 वर्षों से नया प्राथमिक विद्यालय धारियाजोबा बसरिया में पारा शिक्षक के रूप में नियुक्त थे. वह वृद्ध माता-पिता, पत्नी, एक तीन साल का लड़का और डेढ़ साल की लड़की तथा चार बहनों का एक मात्र सहारा थे.
हेपेटाइटिस बी से थे पीड़ित : परिजनों के अनुसार नरेश निषाद पिछले चार माह से हेपेटाइटिज बी से पीड़ित थे. पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण वह ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे थे. परिवार चलाने में वह अपनी बीमारी को नजरअंदाज करने लगे. जब बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया तो उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया.
पारा शिक्षक महासंघ ने जताया रोष :पारा शिक्षक नरेश निषाद के कथित तौर पर इलाज के अभाव में हुए निधन पर एकीकृत पारा शिक्षक महासंघ ने रोष जताया है. महासंघ की धनबाद इकाई के अध्यक्ष मनोज राय एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती के नेतृत्व में काफी संख्या में पारा शिक्षक उनके आवास भूली पहुंचे और शोक प्रकट किया. अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि नरेश निषाद परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य थे. अब उनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा.
कहा कि सरकार की दोरंगी नीति के कारण पारा शिक्षक काल के गाल में समा रहे हैं. समय पर मानदेय नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर विकास रवानी, बृज मोहन पाठक, रामाशंकर राम, बिजेंदर पांडे, उबेश्वर राम, मनोज चौहान, श्रीनिवास, रंजीत महतो, नारायण झा, वीरेंद्र रवानी, देवेंद्र महतो, बबलू राय, गोरखनाथ गुप्ता, मनोज साहनी, सुरेंद्र कुमार, राधेश्याम वर्मा समेत कई पारा शिक्षक मौजूद थे.
24 घंटे के अंदर हो जायेगा पावना का भुगतान : डीएसइ
धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि पारा शिक्षक नरेश निषाद के निधन से शिक्षाविभाग भी मर्माहत है. विभाग के पास उनका जो भी पावना या बकाया है, उसका भुगतान 24 घंटा के अंदर कर दिया जायेगा.
शिक्षा मित्र संघ ने बनाया विभाग पर दबाव
शिक्षा मित्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रज मोहन पाठक ने कहा है कि अर्थाभाव में हुई मौत बेहद निंदनीय है. उक्त शिक्षक के प्रति मानवीय दृष्टिकोण से विभाग जल्द से जल्द उनके पावना का भुगतान करे अन्यथा संघ इसके खिलाफ आंदोलन पर उतरने को विवश होगी. इस मामले में संघ ने एक बैठक करके भी मामले में विचार विमर्श किया. बैठक में गोरख नाथ गुप्ता, प्रहलाद प्रसाद, विकास रवानी, राधे श्याम वर्मा सहित अन्य शामिल थें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement