विरोध में यूनियनों ने किया क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का बहिष्कार
Advertisement
गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय तेतुलमारी में होगा शिफ्ट
विरोध में यूनियनों ने किया क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का बहिष्कार राजगंज से महुदा तक हो रही फोरलेनिंग की जद में आ गये हैं बड़े-बड़े भवन कतरास : राजगंज से महुदा तक बन रहे फोरलेनिंग की मार से बड़े-बड़े भवन इसके जद में आ गये हैं. बीसीसीएल के 12 एरिया में सबसे बड़े परिसर […]
राजगंज से महुदा तक हो रही फोरलेनिंग की जद में आ गये हैं बड़े-बड़े भवन
कतरास : राजगंज से महुदा तक बन रहे फोरलेनिंग की मार से बड़े-बड़े भवन इसके जद में आ गये हैं. बीसीसीएल के 12 एरिया में सबसे बड़े परिसर में फैले गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय तेतुलमारी टाउनशिप में शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर शनिवार को क्षेत्रीय सभागार में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में जीएम आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि फोरलेनिंग के साथ जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि अविलंब कार्यालय खाली करें. इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय को अविलंब तेतुलमारी में शिफ्ट करना होगा. इस बात पर एटक के लक्ष्मण महतो, बिजखामसं के राजीव रंजन त्रिवेदी, बीसीकेयू के शेख रहीम ने जोरदार विरोध किया. कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र में कई भवन हैं, वहां एरिया-तीन के भवन को रखा जा सकता है.
इस पर प्रबंधन ने कहा कि कोल बियरिंग इलाके में नया भवन नहीं बनाया जा सकता है. फिलहाल अस्थायी रूप से सीआइएसएफ बैरक में काम चलाया जा सकता है. इसके बाद तीनों यूनियन संगठनों ने एरिया-तीन को तेतुलमारी शिफ्ट किये जाने का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया. बाद में अन्य यूनियन के साथ बैठक में प्रबंधन ने स्टैगर्ड रेस्ट को पुन: लागू करने व अन्य मामलों को रखा. बैठक में डिप्टी सीपीएम रत्नाकर मल्लिक, ओपी सिंह, अजबलाल शर्मा, विजय बहादुर सिंह, महेंद्र नाथ राम, इबरार अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement