धनसार : चांदमारी कोलियरी में राहुल भुईयां नामक युवक की हत्या में धनसार पुलिस ने बुधवार को चिंता देवी और उसके बेटे साजन भुईयां को जेल भेज दिया. जबकि चिंता देवी की बेटी व उसके छोटे भाई को पुलिस ने उसके मामा देवनाथ को सौंप दिया. एक अन्य हत्यारोपी सुभाष भूईयां की तलाश पुलिस कर रही है.
इसके पहले साजन ने पुलिस को बताया कि बार बार समझाने के बाद भी राहुल ने मेरी बहन का पीछा नहीं छोड़ा. इसलिए एक साथ पकड़े जाने पर मैंने उसकी हत्या कर दी. गौरतलब हो कि चांदमारी कोलियरी में सोमवार की देर रात एक कमरे में एक साथ देखने के बाद आक्रोश में आकर साजन ने पत्थर से कूच कूच कर राहुल भुईयां की हत्या कर दी थी.
बाद में साजन ने बैंक मोड़ थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं पुलिस ने मंगलवार को ही हत्या में शामिल साजन की मां चिंता को हिरासत में ले लिया था.