Advertisement
भूली के बिजली सब स्टेशन में घुस कर्मियों से लूटपाट
भूली : भूली बी ब्लॉक स्थित बिजली सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब एक बजे 10 से 12 के संख्या में अपराधियों ने लूट-पाट की. छह अपराधी बाउंड्री वाल फांद कर अंदर घुस गये, जबकि उतने ही गेट के बाहर खड़े रहे. अपराधियों ने बिजली कर्मी आजाद कुमार सिंह और कौशल कुमार की गर्दन […]
भूली : भूली बी ब्लॉक स्थित बिजली सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब एक बजे 10 से 12 के संख्या में अपराधियों ने लूट-पाट की. छह अपराधी बाउंड्री वाल फांद कर अंदर घुस गये, जबकि उतने ही गेट के बाहर खड़े रहे. अपराधियों ने बिजली कर्मी आजाद कुमार सिंह और कौशल कुमार की गर्दन पर चाकू लगा कर दो मोबाइल छीन लिया.
एक मोबाइल 22500 रु का था जबकि दूसरा साधारण दो हजार का था. अपराधियों ने दोनों कर्मियों के पर्स भी छीन लिये, जिसमें 720 रुपये थे. अपराधियों का दल उसके बाद सीढ़ी और केबल के बारे में पूछताछ करने लगे. नहीं बताने पर बिजली घर के इलेक्ट्रॉनिक हेल्पर कौशल कुमार के साथ हाथापाई की. जो छह अपराधी बिजली घर के बाहर निगरानी कर रहे थे
उन्होंने भूली आमबगान निवासी सुंदर साव के छोटे पुत्र राहुल कुमार, जो अपने गोविंदपुर के होटल से बाइक से घर लौट रहे थे, को भूली बी ब्लॉक पुलिया पर रोक पर्स से 500 रुपया और एक सात हजार रुपये का मोबाइल छीन लिया. राहुल के साथ मारपीट भी की गयी, जिसमें राहुल के बायें हाथ में चोट आयी है. विदित हो कि बिजली घर में पिछले एक साल में तीन बार चोरी हो चुकी है.
ड्यूटी करने से डर रहे कर्मी : भूली मे बीसीसीएल के कुल पांच पावर सब-स्टेशन हैं. सभी पावर सब-स्टेशन में मेन पावर की काफी कमी है. एक शिफ्ट में किसी सब-स्टेशन में दो बिजलीकर्मी ड्यूटी पर रहते हैं तो किसी में एक. मेन पावर की इतनी कमी है कि रात्रि पाली में दो सब-स्टेशन मे एक भी बिजली कर्मी ड्यूटी पर नहीं रहते हैं. दोनों सब-स्टेशन मे ताला लटका रहता है. इस घटना के बाद बिजलीकर्मी काफी भयभीत है और किसी भी सब-स्टेशन में अकेले ड्यूटी करने से डर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement