Advertisement
जमाडा कर्मियों की हड़ताल टूटी, आज से सामान्य होगी स्थिति
धनबाद : जमाडा में गत छह दिनों से चल रही हड़ताल आज अंतत: समाप्त हो गयी. बुधवार को प्रबंध निदेशक राजीव रंजन के साथ जलापूर्ति कर्मियों की रात नौ बजे तक चली वार्ता छह सूत्री मांगों पर समझौते के साथ ही समाप्त हो गयी. गुरुवार से दोनों गुट काम पर लौटेंगे. हालांकि आज की वार्ता […]
धनबाद : जमाडा में गत छह दिनों से चल रही हड़ताल आज अंतत: समाप्त हो गयी. बुधवार को प्रबंध निदेशक राजीव रंजन के साथ जलापूर्ति कर्मियों की रात नौ बजे तक चली वार्ता छह सूत्री मांगों पर समझौते के साथ ही समाप्त हो गयी. गुरुवार से दोनों गुट काम पर लौटेंगे. हालांकि आज की वार्ता में पुराने मुद्दों पर ही चर्चा हुई. वार्ता में प्रबंध निदेशक, राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता सह प्रभारी सचिव, लेखा पदाधिकारी, कार्मिक पदाधिकारी, संपर्क पदाधिकारी, कर्मियों की ओर से राजू वाल्मीकि, विशेश्वर महतो, शांति लाल बेगी आदि थे.
कौन-कौन क्षेत्र में प्रभावित थी जलापूर्ति : जामाडोबा व उसके आसपास, अवर प्रमंडल जलापूर्ति झरिया-1, झरिया-2, कुसुंडा, तेतुलमारी, तोपचांची आदि .
इन बिंदुओं पर बनी सहमति :
हड़ताल अवधि को कर्मियों के अर्जित अवकाश में सामंजन किया जायेगा.
पांच माह में चार शेष चार माह का वेतन शीघ्र भुगतान होगा.
जलदर वृद्धि की अधिसूचना जारी होगी.
केंद्रीय षष्ठम वेतनमान जलदर की अधिसूचना होने के बाद जारी होगी.
हड़ताली कर्मियों के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी.
पानी के अभाव में बंद हुआ एमडीएम
लोयाबाद. जमाडा कर्मियों की हड़ताल का असर सरकारी विद्यालय के बच्चों पर पड़ा. क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है. बीजीएस मध्य विद्यालय में दो दिनों से पानी के अभाव में बच्चों का भोजन नहीं बन पा रहा है. बच्चे बिना खाना खाये घर जा रहे हैं. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों से पानी के अभाव में मिड डे मील बंद है. पानी की व्यवस्था का प्रयास किया गया, लेकिन कहीं पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह क्या कर सकते हैं. वहीं अभिभावकों का कहना है कि पानी की व्यवस्था करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है. मिड डे मील बंद करना गलत किया है.
मासस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
केंदुआ : जमाडाकर्मियों द्वारा की गयी हड़ताल के समर्थन में धनबाद प्रखंड मासस ने बुधवार को गोधर मोड़ में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि सब का साथ सब का विकास का नारा देनेवाली भाजपा की सरकार जमाडाकर्मियों को क्यों भूखे मारने पर तुली हुई है. जमाडाकर्मियों के 40 माह का वेतन बकाया है और सरकार जुमलेबाजी में लगी हुई है.
धनबाद के जनप्रतिनिधि जमाडाकर्मियों के मामले को लेकर क्यों चुप है. सांसद पीएन सिंह न तो सरकार पर जमाडाकर्मियों के वेतन भुगतान का दबाव बना रहे हैं और न ही जमाडाकर्मियों के पक्ष में कुछ बोल रहे हैं. मासस ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. पुतला दहन कार्यक्रम में धीरेन मुखर्जी, धनबाद मासस प्रखंड अध्यक्ष भूषण महतो, बीसीकेयू नेता नंदलाल महतो, विवेक कुमार, अशोक राम, भोला चौहान, रवींद्र कुमार सिंह, संजीव रंजन, रवि शंकर सिंह, शीतल हेंब्रम, रतिलाल महतो, भिखन महतो, दशरथ प्रसाद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement