22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग बोर्ड बनायेगा 20-20 फ्लैटों के दो ब्लॉक!

धनबाद: शहर के केंद्र में अपना घर होना हर किसी का सपना होता है. आपके इसी सपने को हाउसिंग बोर्ड के जरिये पूरा होने की संभावना है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 20-20 आइएसएच फ्लैटों का निर्माण होगा. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड में तैयारियां चल रही है.सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इन फ्लैटों का निर्माण […]

धनबाद: शहर के केंद्र में अपना घर होना हर किसी का सपना होता है. आपके इसी सपने को हाउसिंग बोर्ड के जरिये पूरा होने की संभावना है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 20-20 आइएसएच फ्लैटों का निर्माण होगा. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड में तैयारियां चल रही है.सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इन फ्लैटों का निर्माण भी जल्द शुरू हो जायेगा. 20-20 फ्लैटों के दो ब्लॉक बनाये जायेंगे.

इसमें लिफ्ट की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. हर फ्लैट में दो कमरे होंगे. साथ ही किचन एवं शौचालय की व्यवस्था होगी. इन फ्लैटों की कीमत प्रति फ्लैट 10-12 लाख रुपये हो सकती हैं. पानी, गार्ड एवं अन्य व्यवस्थाएं खुद करनी पड़ सकती है. फ्लैटों के निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. अगले चरण में टेंडर जारी होगा.

12 फ्लैट का हो रहा निर्माण : कॉलोनी में 12 एचआइजी (हायर इनकम ग्रुप) फ्लैटों का निर्माण 50 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. संभव है कि अगले छह महीनों में ये फ्लैट बन कर तैयार हो जायें. इसके बाद इन फ्लैटों की बिक्री के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा. अनुमान के मुताबिक इसके एक फ्लैट की कीमत 20-25 लाख रुपये तक हो सकती है. हर फ्लैट में दो कमरे, एक बड़ा हॉल, किचन एवं एक अदद शौचालय की व्यवस्था होगी. भवन ग्राउंड एवं उसके ऊपर तीन तल्ला भवन बनेगा. नीचे का ग्राउंड फ्लोर में पार्किग की व्यवस्था खुद करनी होगी. हर फ्लोर पर चार फ्लैट होंगे. इस भवन के अतिरिक्त भी लगभग 24 एचआइजी फ्लैटों के निर्माण की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें