धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने नगर निगम को पत्र लिख कर बीसीसीएल की जमीन या कॉलोनी में किसी भी तरह की योजना एवं निर्माण के पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने को कहा है. बीसीसीएल के इस निर्णय से नगर निगम के वार्ड नंबर 2 से 15 एवं 34 से 51 में 138 योजनाओं पर फिलवक्त किसी तरह का विकास कार्य संभव नहीं है. भूली में हुए विवाद के बाद बीसीसीएल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
नगर निगम ने बीसीसीएल को लिखा पत्र : नगर निगम ने बीसीसीएल को पत्र लिख कर एनओसी देने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि सड़क, नाली एवं नागरिक सुविधा मद में निगम वासियों की सुविधा एवं विकास के लिए राशि आवंटित की जाती है, जिसका उपयोग जनहित में किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में निगम क्षेत्रन्तर्गत कुल 367 योजनाओं की निविदा संपादित हो चुकी है एवं एकरारनामा की कार्रवाई चल रही है.
सभी योजनाएं सड़क एवं नाली मरम्मत से संबंधित है जिसकी स्थिति बहुत ही जजर्र है एवं जनोपयोगी है. पिछले अनेक वर्षो से इन सड़कों पर न कोई काम आपके द्वारा किया गया है न ही निगम द्वारा कराया गया है. इस कारण लोगों में काफी रोष है. नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत सभी सड़कों, नालियों व गलियों का जनहित में उपयोग एवं निर्माण का दायित्व नगर निगम का है. वार्ड नंबर 2 से 15 एवं 34 से 51 में प्रस्तावित 138 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा की जाये ताकि जनहित में कार्य कराया जा सके.