19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदना में झाविमो नेता को गोली मारी, अस्पताल में

बांह में लगी गोली, पीएमसीएच में इलाजरत दो बाइक पर सवार थे चार अपराधी झरिया/लोदना : बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे झाविमो के झरिया नगर उपाध्यक्ष रूपेश पासवान को गोली मार दी. घटना लोदना सीआइएसएफ चेकपोस्ट के समीप घटी. एक गोली पासवान की बांह में लगी है. उसे स्थानीय नर्सिंग […]

बांह में लगी गोली, पीएमसीएच में इलाजरत
दो बाइक पर सवार थे चार अपराधी
झरिया/लोदना : बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे झाविमो के झरिया नगर उपाध्यक्ष रूपेश पासवान को गोली मार दी. घटना लोदना सीआइएसएफ चेकपोस्ट के समीप घटी. एक गोली पासवान की बांह में लगी है. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वह खतरे से बाहर हैं. वह झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर रसूलबाग का रहने वाला है.
घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. गोलीकांड की सूचना मिलते ही झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय मौके पर पहुंचे और घायल के पिता बीसीसीएल कर्मी बसंत पासवान से घटना के बारे में जानकारी ली.
श्री पासवान ने पुलिस को बताया कि रात साढ़े आठ बजे उनके घर एक व्यक्ति आया था. वह रूपेश को बुला कर ले गया. इसके बाद ही गोली लगी. पुलिस ने लोदना चेकपोस्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवानों से भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट के समीप गोली चलने की आवाज सुन कर वे बाहर निकले, तो देखा कि चार लोग दो बाइक पर सवार होकर वहां से भाग रहे थे.
एक आदमी जमीन पर गिर हुआ था. गोली लगने की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में जेवीएम के नेता व भीम आर्मी के सदस्य अस्पताल पहुंच गये. लोगों ने थानेदार से अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की. घायल रूपेश पासवान पूर्व में बजरंग दल का कार्यकर्ता था. बाद में जेवीएम में शामिल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें