Advertisement
1.70 करोड़ रुपये से रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक सड़क होगी हाइटेक
धनबाद : शहर की सड़कें हाइटेक होंगी. फर्स्ट फेज में रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक की सड़क का कायाकल्प होगा. सड़कें चौड़ी होंगी. सड़क के दोनों किनारे ग्रीन पैच होगा. जॉगिंग ट्रैक, सिटिंग व ओपेन जिम होगा. मॉडल सड़क के रूप में इसे विकसित किया जायेगा. बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर […]
धनबाद : शहर की सड़कें हाइटेक होंगी. फर्स्ट फेज में रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक की सड़क का कायाकल्प होगा. सड़कें चौड़ी होंगी. सड़क के दोनों किनारे ग्रीन पैच होगा. जॉगिंग ट्रैक, सिटिंग व ओपेन जिम होगा. मॉडल सड़क के रूप में इसे विकसित किया जायेगा. बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त राजीव रंजन ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
मौके पर मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कार्यपालक अभियंता राजेश आइन, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार व केंसडी वेंचर प्रा लि के निदेशक आदित्या प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.जानकारी के अनुसार 1.70 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी. प्रथम चरण में रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक 1.1 किलोमीटर तक की सड़क को लिया गया है. दूसरे चरण में अन्य सड़कों को लिया जायेगा.
शुक्रवार से काम शुरू होगा.हटाया जायेगा अतिक्रमण : रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसमें कुछ दुकानें भी टूटेंगी. अतिक्रमण हटाकर वहां ग्रीन पैच डेवलप किया जायेगा. साथ ही पेड़-पौधे भी लगाये जायेंगे. ग्रीन पैच की चारों ओर बेरिकेडिंग की जायेगी.
लगेगी गार्डेन लाइट : रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर तक सड़क के दोनों किनारे पर गार्डेन लाइट लगेगी. 60 पीस गार्डेन लाइट स्वीकृत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement