Advertisement
कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाना ही होगा : पीयूष
धनबाद : कोयला मंत्रालय के निदेशक पीयूष कुमार ने कहा है कि बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच को हर हाल में सुधारना ही होगा. रविवार को बीसीसीएल मुख्यालय में पदस्थापित सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने उक्त बातें कहीं. बैठक में उत्पादन व उत्पादकता में कैसे […]
धनबाद : कोयला मंत्रालय के निदेशक पीयूष कुमार ने कहा है कि बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच को हर हाल में सुधारना ही होगा. रविवार को बीसीसीएल मुख्यालय में पदस्थापित सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने उक्त बातें कहीं. बैठक में उत्पादन व उत्पादकता में कैसे बढ़ोतरी हो सके पर मंथन हुआ.
कोयला भवन में हुई बैठक के दौरान निदेशक ने बीसीसीएल के जीएम (मेटेरियल मैनेजमेंट) से समय पर सामग्री खरीदने की बात कही, ताकि उत्पादन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आये. कंपनी लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन कर सके. कहा मुख्यालय स्तर के अधिकारी एरिया स्तर के अधिकारियों को समय पर सहयोग दें.
उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाकर ही कंपनी की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है. कोयला की क्वालिटी को लेकर कंपनी को काफी नुकसान हो चुका है. बीसीसीएल के जीएम सेल्स को क्वालिटी में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. जीएम (सीएमसी)को भी कार्य में तेजी लाने को कहा. ताकि समय पर कांट्रैक्ट अवार्ड हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement