28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा ने सालों को चाकू मार कर किया घायल, पुलिस ने पकड़ा

धनबाद : धनबाद स्टेशन के पोर्टिंको में बुधवार की शाम घरेलू विवाद में एक बहनोई ने अपने दो साले और उसके एक मित्र को चाकू मार कर घायल कर दिया. वहां तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने हमलावर को पकड़ लिया. उसका नाम संतोष कुमार (पिता जयनंदन प्रसाद सिंह) बताया जाता है. वह देवघर […]

धनबाद : धनबाद स्टेशन के पोर्टिंको में बुधवार की शाम घरेलू विवाद में एक बहनोई ने अपने दो साले और उसके एक मित्र को चाकू मार कर घायल कर दिया. वहां तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने हमलावर को पकड़ लिया. उसका नाम संतोष कुमार (पिता जयनंदन प्रसाद सिंह) बताया जाता है. वह देवघर जिला के आंबेडकर नगर, बरमसिया का रहनेवाला है और बिजली मिस्त्री का काम करता है. जबकि घायल संतोष के साले निर्मल मोहन, भाई आनंद मोहन (पिता गोपाल शंकर सिंह) और मित्र समर सिंह को रेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. संतोष की ससुराल बरवाअड्डा यादवपुर में है.
चाकूबाजी होते ही मची अफरातफरी : संतोष कुमार पहले से स्टेशन परिसर के बाहर झरना के पास खड़ा था. इसी बीच उसके दो साले और उसका मित्र उसके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. संतोष ने आव देखा न ताव, अपने पास रखे चाकू से तीनों पर हमला कर दिया. आस-पास खड़े यात्री भागने लगे. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. संतोष ने अपने बड़े साले निर्मल के बायें हाथ में लगातार चाकू से वार शुरू कर दिया. उसका हाथ व कंधा समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू मारकर जख्म बना दिया. इस दौरान निर्मल के भाई आनंद मोहन व उसके मित्र समर सिंह ने बीच बचाव करना चाहा तो उन दोनों पर भी चाकू से हमला कर दिया. दोनों के पेट व शरीर के कई हिस्सों में जख्म बन गये हैं. लोगों के शोर मचाने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान संतोष की तरफ दौड़ पड़े और बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा. जीआरपी थाना में उससे पूछताछ की जा रही है.
फैमिली कोर्ट में चल रहा प्रताड़ना का मामला
आनंद मोहन ने बताया कि उसकी बहन रूपा कुमारी से वर्ष 2004 में संतोष की शादी हुई थी. शादी के बाद उनके दो पुत्र हुए. उसी समय से संतोष मेरी बहन के साथ मारपीट करता था. इस कारण पिछले तीन वर्षों से वह मैके में रह रही है. इसे लेकर फैमिली कोर्ट में मामला भी चल रहा है. आज संतोष मेरे गांव आया था. मेरा दोनों भांजा खेल रहा था तो उनके पास गया और कुछ रुपये दिये. कहा कि तुम दोनों को साथ ले जाऊंगा. इसके बाद वह बाइक से बरवाअड्डा में हमारी दुकान की तरफ आया और गाली गलौज करते हुए निकल गया. इसी को लेकर हम लोग ढूंढ़ते हुए स्टेशन पहुंचे तो हम लोगों पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें