28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू आकाशकिनारी की घटना से भाजपा की बदनामी, राज्य सरकार करे कड़ी कार्रवाई

धनबाद : गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा है कि किसी सांसद या विधायक का काम किसी आउटसोर्सिंग या कंपनी में ताला जड़ना नहीं है. अगर मजदूर की कोई समस्या है तो उसे उचित फोरम पर उठायें. सोमवार को सांसद ने प्रभात खबर से बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि बीसीसीएल […]

धनबाद : गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा है कि किसी सांसद या विधायक का काम किसी आउटसोर्सिंग या कंपनी में ताला जड़ना नहीं है. अगर मजदूर की कोई समस्या है तो उसे उचित फोरम पर उठायें. सोमवार को सांसद ने प्रभात खबर से बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया की दो तथा बरोरा एरिया की एक कोलियरी में काम बंद कराने को गलत बताया. कहा कि एक तरफ देश में कोयला का संकट है.
दूसरी तरफ, कुछ लोग उत्पादन बाधित कर रहे हैं. साथ ही, एक तरफ सीएम रघुवर दास यहां उद्योगों का जाल बिछाने के लिए मोमेंटम झारखंड कर रहे हैं. दूसरी तरफ, भाजपा के ही कुछ लोग यहां निजी उद्यमियों को धमका रहे हैं. काम बंद करा रहे हैं. इससे झारखंड के साथ-साथ भाजपा की छवि खराब हो रही है. राज्य सरकार को ऐसे मामलों में तत्काल एक्शन लेना चाहिए, ताकि यहां औद्योगिक माहौल बना रहे. साथ ही जिला प्रशासन को भी सही बात लोगों को बताना चाहिए. मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वह चिंताजनक है.
भाजपा नेतृत्व संज्ञान ले : एक सवाल के जवाब में श्री पांडेय ने कहा कि इस मामले में भाजपा नेतृत्व को भी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया में लगातार भाजपा की किरकिरी हो रही है. गलत संदेश जा रहा है.
शेट्टी विरोधियों की भाषा बोल रहा है : भाजपा
विधायक ढुलू महतो के प्रवक्ता व भाजपा नेता प्रदीप पांडे ने ओरियंटल कंपनी के एसएस शेट्टी द्वारा विधायक पर लगाये आरोपों को गलत व निराधार बताया है. कहा कि यह सेठी के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. श्री सेठी विरोधियों की भाषा बोल रहे हैं. विधायक कंपनी से गाड़ियां व डीजल मांगते रहे हैं, तो श्री शेट्टी अब तक चुप क्यों थे. विधायक पर 10 करोड़ मांगने का आरोप सत्य से परे है. शेट्टी कंपनी के बहाने नेतागिरी कर रहे हैं.
सीएम ने दे रखी है गुंडागर्दी की छूट : जलेश्वर
कतरास. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास देश-विदेश में घूम कर झारखंड में उद्योग-धंधा लगाने का आमंत्रण देते रहे हैं. दूसरी ओर उनके चहेते विधायक ढुलू महतो यहां काम करने आयी प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारियों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. सीधे-सीधे रंगदारी की मांग करने से जरा-सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
वह खुलेआम कहते हैं कि भाजपा नेता अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन से वह डरने वाले नहीं हैं. उन्हें रंगदारी स्वरूप पैसा देना ही होगा. श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में पूरी तरह गुंडाराज कायम हो गया है. यहां कानून-व्यवस्था चौपट हो गयी है. ओरियंटल कंपनी के एसएस शेट्टी बधाई के पात्र हैं, जो विधायक की दबंगई के खिलाफ लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बाघमारा में कानून नाम की कोई चीज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें