27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से हड़ताल पर जायेंगे जमाडा कर्मी

धनबाद : लचर व्यवस्था व महीनों से बिना वेतन काम कर रहे जमाडा के असंतुष्ट कर्मियों ने सोमवार को 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोेषणा की. यह हड़ताल बिना किसी बैनर तले करने की तैयारी है. कर्मियों ने आज प्रबंध निदेशक कार्यालय को इस आशय की लिखित चेतावनी दी. अगर हड़ताल होती […]

धनबाद : लचर व्यवस्था व महीनों से बिना वेतन काम कर रहे जमाडा के असंतुष्ट कर्मियों ने सोमवार को 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोेषणा की. यह हड़ताल बिना किसी बैनर तले करने की तैयारी है. कर्मियों ने आज प्रबंध निदेशक कार्यालय को इस आशय की लिखित चेतावनी दी. अगर हड़ताल होती है तो धनबाद कोयलांचल का एक बड़ा हिस्सा पानी को तरस जायेगा.
साथ ही नक्शा पास करने सहित कई अन्य जरूरी कार्य ठप पड़ जायेंगे. कर्मियों का कहना है कि उनका 32-36 माह का वेतन बकाया है. इस कारण भुखमरी की स्थिति है. फिलहाल 3-4 माह से एक रुपया नहीं मिल रहा है. कर्मियों ने जमाडा के प्रभारी एमडी को जिम्मेदार ठहराया, जो लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. कहा कि पैसा नहीं होने से वे बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं. उनके बच्चों को स्कूल से निकाला जाने लगा है. इससे पहले भी पत्र देकर अपनी परेशानी प्रबंधन को बतायी थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. कहा कि 16 जुलाई तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें