13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्पैच में तेजी लायें कोल कंपनियां : मंत्री

धनबाद : पिछले वर्ष की तुलना में कोल इंडिया ने 18 फीसदी अधिक कोयला डिस्पैच किया है. पर मांग के अनुरूप ऊर्जा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वर्तमान समय में देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल कंपनियों को डिस्पैच में तेजी लाने की आवश्यकता है. ये बातें कोयला मंत्री […]

धनबाद : पिछले वर्ष की तुलना में कोल इंडिया ने 18 फीसदी अधिक कोयला डिस्पैच किया है. पर मांग के अनुरूप ऊर्जा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वर्तमान समय में देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल कंपनियों को डिस्पैच में तेजी लाने की आवश्यकता है. ये बातें कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने साेमवार को कहीं.
वह कोल इंडिया मुख्यालय में चेयरमैन के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. कोयला मंत्री ने कंपनियों को प्राथमिकता के अाधार पर पावर कंपनियों को कोयला आपूर्ति करने को कहा. कहा कि जो पावर कंपनियां क्रिटिकल व सुपर क्रिटिकल स्टेज में हैं, उन्हें पहले आपूर्ति की जाये. मीटिंग में कोल इंडिया चेयरमैन एके झा, बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, रेलवे के अधिकारी व अन्य अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी शामिल हुए. धनबाद में बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के अलावे सभी एरिया के जीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे.
श्री गोयल ने कहा कि बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का भंडार है, लेकिन कंपनी पुनर्वास सहित अन्य कई कारणों से कोयला नहीं निकाल पा रही है. जहां-जहां जमीन व पुनर्वास की समस्या है, वैसे स्थानों से कोकिंग कोल के उत्पादन के लिए ग्लोबल टेंडर करने की बात कही.
बिना तिरपाल ट्रांसपोर्टिंग पर न करें
कोयला मंत्री ने बीसीसीएल सहित सभी कोल कंपनियों में तिरपाल से ढक कर ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर जोर दिया. कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए रैक ट्रांसपोर्टिंग भी तिरपाल से ढक कर हो, इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाये. उन्होंने बीसीसीएल को प्रतिदिन 26 रैक डिस्पैच करने को कहा. कंपनी वर्तमान में 22-23 रैक डिस्पैच कर रही है.
सीएमडी श्री सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में डिस्पैच में 18 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया गया है, लेकिन कुछ दिनों से चल रही लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं के कारण डिस्पैच में कमी आयी है. श्री गोयल ने अविलंब समस्या दूर करनस्को कहा. कहा कि मंत्रालय स्तर पर जो भी सहयोग की जरूरत होगी, वह देने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें