धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से धनबाद सहित पूरे झारखंड को बिजली संकट से मुक्ति दिलाने की मांग की है. शनिवार को कोलकाता में डीवीसी मुख्यालय में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष डीवीसी पर कई गंभीर आरोप लगाये.
कहा कि डीवीसी के नकारात्मक रवैये के कारण धनबाद सहित पूरे झारखंड की जनता को विद्युत संकट झेलना पड़ रहा है. लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. डीवीसी के कारण दस घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जन प्रतिनिधियों को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने डीवीसी के अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कम से कम बीस घंटे से अधिक की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें. इस दिशा में शीघ्र और सार्थक कदम उठाया जाये.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि डीवीसी एक्ट में सपष्ट उल्लेख है कि जहां भी कंपनी संयंत्र लगायेगी वहां डीवीसी सिंचाई की व्यवस्था करेगी. डीवीसी ने सिंचाई की व्यवस्था पश्चिम बंगाल में तो की है, लेकिन धनबाद संसदीय क्षेत्र में डीवीसी के दो-दो प्लांट होने के बावजूद सिंचाई की व्यवस्था नहीं की गयी है. केंद्रीय मंत्री ने डीवीसी के अध्यक्ष को सिंचाई से संबंधित मुद्दे के समाधान की दिशा में शीघ्र और सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिया.