Advertisement
75 गिरफ्तार, हंगामा के बाद पुलिस ने खिलायी खिचड़ी
गोविंदपुर : बंद का मिलाजुला असर रहा. पुलिस ने इस दौरान बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 75 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों के हंगामा करने के बाद सभी को दोपहर मे थाना की ओर से खिचडी खिलायी गयी. मासस नेता मुखिया नीलू मुखर्जी, लाल मोहन महतो, दुलाल चंद्रा, राजद नेता मुखिया मोबीन […]
गोविंदपुर : बंद का मिलाजुला असर रहा. पुलिस ने इस दौरान बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 75 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों के हंगामा करने के बाद सभी को दोपहर मे थाना की ओर से खिचडी खिलायी गयी. मासस नेता मुखिया नीलू मुखर्जी, लाल मोहन महतो, दुलाल चंद्रा, राजद नेता मुखिया मोबीन अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तसलीम अंसारी, शांति राम रजवार को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया था.
गुरुवार को गिरफ्तार नेताओं में झामुमो नेता गुल्लू अंसारी, एजाज अहमद, अमान अंसारी, पैगाम अली, माथुर अंसारी, प्राण चंद्र सोरेन, मिहिर गोप, अताउल अंसारी, अख्तर हुसैन, गुरूपद तुरी, जमरूद्वीन अंसारी, बोदी लाल सोरेन, सफीक अंसारी, रहमतुल्ला अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी, इसमाइल अंसारी, सोहेल मीर, कांग्रेस नेता आशीष मांझी, बिमल दे, मोईन अंसारी, अनिल साव, किरीटी भूषण रूज, अब्दुल रहमान सरवर, टिंकू अंसारी, दिलीप साव, अकबर रजा, हनीफ अंसारी, तपन मंडल, अरुण सिंह चौधरी, सकील अख्तर, गुलाम मुस्तका, सोहराब अंसारी, शरीफ अंसारी, हारुण अंसारी, अबुल हुसैन, टुपन महतो, मासस नेता मुखिया बबलू मंडल, चितरंजन गोराईं, मंटू पटवार, गुरुपद कुमार, धनंजय कुमार, परेश चंद्र महतो, युसूफ अंसारी, फटीक मंडल, झाविमो नेत्री रूबी खातून, सकीला खातून, प्रमोद कुमार हेंब्रम, माले नेेता कार्तिक प्रसाद, लखी राम महतो, सीताराम कुंभकार, विनोद रवानी, सुखदेव हाड़ी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement