धनबाद: वाई-फाई से लैस होगा पीके राय कॉलेज. नैक की कसौटी पर खरा उतरने के लिए कॉलेज में चल रही युद्ध स्तरीय तैयारी के तहत कार्यान्वयन के लिए कई अन्य योजनाएं भी नंबर में है. अगर सब ठीक-ठाक रहा तो दो साल के अंदर इस कॉलेज में कई ऐसी सुविधाएं बहाल होने जा रही है, जो विभावि के किसी अन्य कॉलेज में नहीं होंगी.
साइट पर सूचनाएं डालना शुरू : प्राचार्य के निर्देश पर इन दिनों तमाम जरूरी सूचनाएं मसलन एडमिशन नोटिस, परीक्षा संबंधी सूचना, क्लास से संबंधित जानकारियां आदि कॉलेज के साइट पर डाली जा रही हैं. इसका लाभ भी दिखने लगा है. कॉलेज में नामांकन लेने के लिए अब स्टूडेंट्स को काउंटर पर लाइन लगा कर फॉर्म खरीदने की जरूरत नहीं. कॉलेज के साइड से छात्र डाउन लोड कर भी नामांकन फॉर्म प्राप्त कर रहे हैं. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि जल्द ही इस साइट पर कॉलेज की तमाम विवरण व उपलब्धियां भी देखी जा सकेगी. यानी छात्र-छात्रएं हीं नहीं, कैंपस के लिए इच्छुक कंपनियां को भी पीके राय कॉलेज के साइड पर क्लिक करते ही सारी जानकारियां उपलब्ध हो जायेगी.
लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प : अंधेरे कमरे में स्थित कॉलेज की लाइब्रेरी का भी कायाकल्प किया जायेगा. इसके लिए शीघ्र काम शुरू होने जा रहा है. कॉलेज के कुछ अतिरिक्त कमरों को जोड़ कर तैयार किया जा रहा लाइब्रेरी को आकर्षक बनाने के प्राक्कलन पर भी कॉलेज के डेवलपमेंट कमेटी की सहमति बन चुकी है, शीघ्र ही कार्य भी शुरू होगा. लैंग्वेज लैब, छात्रवास, नये क्लास रूम का निर्माण, लाइब्रेरी का विकास, कॉलेज कैंपस की सड़क सहित कई अन्य तैयारियां.