28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंफर वैज्ञानिक के घर लाखों की चोरी

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत मेमको मोड़ के सामने स्थित नालंदा कॉटेज में सिंफर के वैज्ञानिक प्रभात कुमार मंडल के बंद आवास में चोरी हो गयी. चोर पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर रफू चक्कर हो गये. चोरों का दल पीछे की खिड़की में लगे ग्रिल और पल्ला खोल कर अंदर घुसा और आलमीरा […]

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत मेमको मोड़ के सामने स्थित नालंदा कॉटेज में सिंफर के वैज्ञानिक प्रभात कुमार मंडल के बंद आवास में चोरी हो गयी. चोर पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर रफू चक्कर हो गये. चोरों का दल पीछे की खिड़की में लगे ग्रिल और पल्ला खोल कर अंदर घुसा और आलमीरा तोड़कर कीमती सामान निकाल निकाल लिये.
बरवाअड्डा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर गृहस्वामी से पूरे मामले की जानकारी ली. आवासीय परिसर के माली एवं गार्ड से पूछताछ की. मंडल ने बताया कि पिछले सप्ताह बेटे का मेडिकल में दाखिला कराने के लिए पत्नी एवं बेटे के साथ दिल्ली गये थे. रविवार की सुबह लौटे. जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोरी हो गयी है. बिखरे सामानों को देखकर लग रहा था कि चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली. दीवान, ट्राली बैग एवं आलमीरा को तोड़ दिया और एक-एक कीमती सामान को निकाल लिया.
14 सीसीटीवी कैमरे, दो गार्ड : नालंदा रिहाइशी आवासीय परिसर में करीब तीन सौ परिवार रहते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं दो सुरक्षा गार्ड रखे गये हैं. फिर भी विगत दो वर्षों में इस परिसर में कुल छह डकैती एवं चोरी की घटनाएं घट चुकी है. दो माह पूर्व एक डॉक्टर के घर भीषण डकैती हुई थी.
आवासीय परिसर में लगातार हो रही चोरी एवं डकैती की घटना से लोगों में बिल्डर अनिल कुमार सिंह एवं स्थानीय पुलिस के खिलाफ भारी रोष है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिल्डर अनिल कुमार सिंह को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनायी. आवासीय परिसर में रह रहे संतोष कुमार सिंह एवं डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी खराब पड़े हैं. वहीं परिसर के पीछे की बाउंड्री वाल बहुत छोटी है. उसमें कंटीला तार भी नहीं लगा हुआ है. अपराधी आराम से बाउंड्री वाल फांद कर परिसर में प्रवेश कर जा रहे हैं.
लोग नहीं उठा रहे मेंटेनेंस खर्च : बिल्डर
बिल्डर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मेंटेनेंस एवं सुरक्षा का खर्च आवासीय परिसर में रह रहे लोगों को ही उठाना है. इसे लेकर पिछले दिनों सोसाइटी भी बना दी गयी थी, लेकिन लोग मेंटेनेंस खर्च उठाना नहीं चाहते है.
बोली पत्नी-झारखंड रहने लायक जगह नहीं
चोरी की घटना से गृहिणी मुनिका मंडल काफी आहत थीं. उन्होंने कहा कि चोरों ने आलमीरा एवं ट्रॉली बैग में रखे सभी सामान चोरी कर लिये. फिर अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी. अपने पति प्रभात कुमार मंडल से कहा कि मेरी मां कहती थी कि झारखंड में रहना सुरक्षित नहीं है. कहीं दूसरी जगह घर ले लो. लेकिन मेरे मना करने के बाद भी आपने मेरी बात नहीं मानी. अब मेहनत की सारी कमाई चली गयी. झारखंड रहने लायक नहीं रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें