धनबाद: मोहलबनी, नगीना बाजार निवासी रवि कुमार साव के नवजात की मौत पीएमसीएच के एनआइसीयू में हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक के नहीं आने का आरोप लगा कर हंगामा किया.
अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में सरायढेला पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. नवजात के पिता रवि ने बताया कि नौ मई को झरिया के मातृ सदन में पत्नी शुभ्रा देवी ने पुत्र को जन्म दिया. सोमवार की सुबह बच्च दूध नहीं पी रहा था, लगातार वह रोता रहा. इसके बाद नवजात को हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले गये. वहां से चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
नहीं आये चिकित्सक : रवि ने बताया कि दोपहर 12.05 को नवजात को पीएमसीएच के एनआइसीयू में भरती कराया गया. लेकिन जांच करने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आये. तीन-चार घंटे के बाद नवजात को देखने खुद एनआइसीयू में गया, जहां बच्च मृत पड़ा था. इसकी सूचना जब नर्सो को दी गयी, तो वह मृत मानने से इनकार कर रही थी. इसके बाद मेडिसिन विभाग से डॉ हीरालाल मुमरू को लाया गया. जिन्होंने बच्चे को मृत घोषित किया.
न्यूमोनिया से ग्रसित था नवजात : इधर, पीएमसीएच अधीक्षक का कहना है कि बच्चे को निमोनिया से ग्रसित था. यहां आने से पहले उसकी स्थिति खराब थी. नवजात की जांच डय़ूटी पर तैनात चिकित्सक ने की थी.