नदियों के तट पर पौैधा लगाना मुख्य लक्ष्य
Advertisement
दो जुलाई से एक माह तक चलेगा पौधरोपण अभियान
नदियों के तट पर पौैधा लगाना मुख्य लक्ष्य बारबेंदिया व सिंदरी बस्ती में मनेगा महोत्सव धनबाद : वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दो जुलाई को नदी महोत्सव व वृहत पौधरोपण अभियान 2018 की तैयारी धनबाद वन प्रमंडल में जोरों पर है. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राज्य के 24 […]
बारबेंदिया व सिंदरी बस्ती में मनेगा महोत्सव
धनबाद : वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दो जुलाई को नदी महोत्सव व वृहत पौधरोपण अभियान 2018 की तैयारी धनबाद वन प्रमंडल में जोरों पर है. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राज्य के 24 जिला में 24 नदियों के तट पर 140 किमी में कुल नौ लाख पौधे लगाने हैं. इसके तहत धनबाद जिला में 10.69 किमी में पौधरोपण का लक्ष्य है. यहां कुल 64140 पौधे लगेंगे. कार्यक्रम दो जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा. यह जानकारी डीएफओ सौरभ चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम निरसा में बराकर नदी के तट पर बारबेंदिया में आयोजित होगा.
उसमें मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक अरूप चटर्जी होंगे. धनबाद के रेंज ऑफिसर उमेश कुमार इसकी युद्धस्तरीय तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र की ग्राम समिति के सदस्य, स्कूली बच्चे मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. मौके पर स्कूली बच्चों को उनकी विशेष प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
दामोदर के तट पर सिंदरी में कार्यक्रम : रेंज ऑफिसर उमेश कुमार ने बताया कि दामोदर नदी के तट पर सिंदरी स्थित डोमगढ़ में यह कार्यक्रम होगा. यहां मुख्य अतिथि विधायक फूलचंद मंडल होंगे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी बस्ती में यह महोत्सव होगा. यहां पांच किलोमीटर नदी के तटीय इलाके में पौधरोपण किया जायेगा. यहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement