18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1190 टन कोल शॉर्टेज में जीएम एजीएम समेत छह को चार्जशीट

धनबाद : 1190 टन कोयला शॉर्टेज मामले में बीसीसीएल प्रबंधन ने जीएम, एजीएम सहित कुल छह लोगों को चार्जशीट इश्यू किया है. इसमें इजे एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक अरुण प्रसाद, उप महाप्रबंधक पी चौधरी, एरिया सर्वे अधिकारी डीके बेहरा, परियोजना पदाधिकारी (भौंरा-नोर्थ साउथ) आरएस चौधरी व सर्वे अधिकारी एस पंडित आदि शामिल हैं. सभी अधिकारियों […]

धनबाद : 1190 टन कोयला शॉर्टेज मामले में बीसीसीएल प्रबंधन ने जीएम, एजीएम सहित कुल छह लोगों को चार्जशीट इश्यू किया है. इसमें इजे एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक अरुण प्रसाद, उप महाप्रबंधक पी चौधरी, एरिया सर्वे अधिकारी डीके बेहरा, परियोजना पदाधिकारी (भौंरा-नोर्थ साउथ) आरएस चौधरी व सर्वे अधिकारी एस पंडित आदि शामिल हैं. सभी अधिकारियों को 30 जून (शनिवार) को चार्जशीट मिल जायेगी.

वास्तविक स्टॉक से कम मिला था कोयला
बताते हैं कि इजे एरिया की भौंरा साउथ कोलियरी के डंप में दिसंबर 2017 में दो हजार टन स्टील ग्रेड कोयले का स्टॉक था, परंतु किसी कारण कोयले का डिस्पैच नहीं हो सका, लेकिन जब कोलियरी स्तर पर सर्वे टीम ने एक सितंबर को नापी की तो पता चला कि वहां सिर्फ 35 टन स्टील ग्रेड कोयला है. यानी 98 फीसदी कोयला स्टॉक से कम था. इसके बाद इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के पास पहुंची. 23 सितंबर 2017 को विजिलेंस विभाग की टीम ने भौंरा साउथ कोलियरी में कोल स्टॉक की मापी की थी.
मापी में कोयला कम पाया गया. जांच में पता चला कि सर्वे टीम की रिपोर्ट में दर्ज 35 टन को व्हाइटनर लगाकर उसे 1958 टन बना दिया गया है. इसे सही ठहराने के लिए प्रबंधन ने वाशरी ग्रेड को स्टील ग्रेड बता कर कोयले की नापी करायी. मगर वाशरी ग्रेड का भी कोयला सिर्फ 756 टन स्टॉक में पाया गया. जांच के दौरान वहां बुक स्टॉक से करीब 1190 टन कोयला कम मिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें