धनबाद : टुंडी के आजसू विधायक राज किशोर महतो की नजर धनबाद लोकसभा सीट पर है. 2019 का लोकसभा चुनाव में यहां महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में लड़ने के लिए उनके समर्थक लॉबिंग कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं झारखंड आंदोलन के पुरोधा रहे बिनोद बिहारी महतो (अब स्वर्गीय) के पुत्र राज किशोर महतो एक बार झामुमो के टिकट पर गिरिडीह से सांसद रह चुके हैं. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद भाजपा में शामिल हो कर एक बार सिंदरी से विधायक बने. पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़ आजसू में शामिल हो कर टुंडी से चुनाव लड़े और विधायक बने.
श्री महतो चाहते हैं कि आजसू भी विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा बने. साथ ही, धनबाद लोकसभा सीट आजसू को मिले. उनका मानना है कि भाजपा के साथ रह कर आजसू को कोई लाभ नहीं हो रहा है. सिल्ली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का अंदर से साथ नहीं दिया. इसलिए सभी झारखंड नामधारी दलों को मिल कर अगला चुनाव लड़ना चाहिए. धनबाद से चुनाव लड़ने के पीछे उनका गणित है कि महागठबंधन का वोट तो उन्हें मिलेगा ही,
साथ ही गत लोकसभा चुनाव में मासस के प्रत्याशी आनंद महतो यदि चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनके समर्थकों का वोट उनकी ओर शिफ्ट हो जायेगा. स्वजाति कुर्मी का वोट लेने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. धनबाद लोस क्षेत्र में चंदनकियारी और सिंदरी कुर्मी बहुल क्षेत्र है. अन्य विस क्षेत्र में भी इनकी संख्या अच्छी है. ऐसी संभावना वह इसलिए जता रहे हैं कि मासस संभावित महागठबंधन का हिस्सा बन सकती है और सिंदरी से आनंद महतो उम्मीदवार बन सकते हैं.